
जख्म दिखाने आए थे, पर जान चली गई… ड्रेसिंग रूम में बैठे ASI की हार्ट अटैक से मौत। जीवन कितना क्षणभंगूर इसका कोई भरोसा नहीं है। देखते ही देखते अच्छे-खासे इंसान की जीवनलीला समाप्त हो जा रही है। ऐसा ही कुछ दमोह में भी हुआ है। यातायात पुलिस थाना दमोह में पदस्थ एएसआइ रमेश तिवारी 58 साल निवासी जबलपुर नाका की सोमवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
जख्म दिखाने आए थे, पर जान चली गई… ड्रेसिंग रूम में बैठे ASI की हार्ट अटैक से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब छह बजे वह अस्पताल चौराहा पर ड्यूटी के दौरान पैर में लगी पुरानी चोट की पट्टी बंधवाने मानस भवन काम्प्लेक्स स्थित एक क्लिनिक पहुंचे थे। इसी दौरान क्लिनिक में स्टूल पर बैठे-बैठे अचानक नीचे गिर पड़े, क्लिनिक में मौजूद लोगों ने तत्काल एएसआई रमेश तिवारी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. यशपाल और वार्डबाय रोहित समेत मेडिकल टीम ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने का प्रयास किया।
सिविल सर्जन डॉ. प्रहलाद पटेल, डॉ. उमेश तंतुवाय और डॉ. चक्रेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें आइसीयू में भर्ती कर इलाज किया लेकिन जान नहीं बची। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया, कोतवाली टीआइ मनीष कुमार, यातायात थाना प्रभारी दलवीर सिंह मार्को सहित कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली।
यातायात थाना प्रभारी के मुताबिक शाम करीब 6.30 बजे की घटना है, प्रारंभिक तौर पर डाक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। उन्होंने बताया कि एएसआई तिवारी को पैर में तलवे के पास चोट थी जो ठीक नहीं हो रही थी। स्वजन के अनुसार उन्हें और उनके परिवार को शुगर की भी समस्या है।