FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Cabinet Decision: मोदी सरकार का बड़ा फैसला: कराई जाएगी जाति जनगणना, CCPA बैठक में लगी मुहर

Cabinet Decision: मोदी सरकार का बड़ा फैसला: कराई जाएगी जाति जनगणना, CCPA बैठक में लगी मुहर

Cabinet Decision: मोदी सरकार का बड़ा फैसला: कराई जाएगी जाति जनगणना, CCPA बैठक में लगी मुहर, मोदी कैबिनेट ने जातीय जनगणना को मंजूरी दी है. मूल जनगणना में ही जातीय गणना होगी. बुधवार को हउई CCPA की बैठक में मोदी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, कांग्रेस की सरकारों ने जाति जनगणना का विरोध किया है. कांग्रेस ने प्रस्ताव के बावजूद सिर्फ सर्वे कराया. कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए इसका उपयोग किया. कई राज्यों ने जातिगत जनगणना की है, जिससे भ्रांति फैली है. जाति की गणना मूल जनगणना में शामिल होनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, सामाजिक ताने-बाने को ध्यान में रखकर संविधान में स्पष्ट व्यवस्था के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. सिलचर से शिलांग और शिलांग से सिलचर एक बहुत बड़ी परियोजना हाई स्पीड कॉरिडोर हाईवे जो मेघालय और असम को जोड़ता है, उसे मंजूरी मिली है. इसकी अनुमानित लागत 22,864 करोड़ रुपये है.

Back to top button