व्यापार

Business Ideas: अगर आप हर महीने 1 लाख रुपये तक कमाना चाहते हैं तो शुरू करें मुनाफे से भरपूर ये शानदार बिजनेस

Business Ideas: अगर आप हर महीने 1 लाख रुपये तक कमाना चाहते हैं तो शुरू करें मुनाफे से भरपूर ये शानदार बिजनेस आप इस शानदार बिजनेस में मुर्गी पालन (Poultry Farming) का कारोबार कम से कम लागत में शुरू कर सकते है जिसके लिए आप केवल 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करते है तो इसके माध्यम से आप 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीने का मुनाफा कमा सकते है .

How Many Poultry Farms Are There in the U.S.?

यदि आप भी नसीब के भरोसे बैठे है तो आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा बिजनेस जिए आप मुनाफे की गारंटी के साथ कर सकते है आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम से कम 5 से 9 लाख रुपये की लागत आने वाली है , इसी के साथ आप इस काम को अच्छे ढंग से करोगे तो यह बिज़नेस और अच्छे से आगे बढ़ेगा यदि आप 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये तक महीने के बड़े आराम से कमा सकते है .

यह भी पढियें-जगत ही नहीं बड़ा “कांग्रेसी” जगत आया भाजपा में

Poultry farming | Description, Techniques, Types, & Facts | Britannica

Business Ideas: अगर आप हर महीने 1 लाख रुपये तक कमाना चाहते हैं तो शुरू करें मुनाफे से भरपूर ये शानदार बिजनेस

कितना होगा खर्च-आप इस बिज़नेस को काफी किफायती दामों में स्टार्ट कर सकते है आपको इसके लिए पहले जगह, पिंजड़े और कई प्रकार के सामने के लिए 5 से 6 लाख रुपये खर्चा आने वाला है इसी के साथ आप इसे छोटे स्तर पर स्टार्ट करते है तो आप 10 फीसदी ज्यादा चूज़े खरीदने होंगे. और ध्यान रहे आपको स्वस्थ्य मुर्गिया के बच्चे लेना है अन्यथा बीमारी की चलते मुर्गियों के मरने का डर रहता है .

मुर्गियां खरीदने का बजट – आपको मुर्गी खरीदने के लिए इसका बजट ₹50000 का निर्धारण करना होगा यदि आप एक चूजा खरीदने हैं जो कि आपको 30 से ₹35 का पड़ता है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा इसी के साथ आप इसके खाने-पीने की चीज और मेडिकेशन की चीज से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

Poultry Farming Images - Free Download on Freepik

वही बात कर जाए 20 हफ्तों की तो मुर्गियों को चारा खिलाने के पाश्चात्य करीब एक से डेढ़ लाख रुपए एक लेयर पैरेंट वर्ल्ड 1 साल में कुल 300 अंडे देती है तो यह 20 हफ्तों के बाद इसके खाने-पीने का खर्चा लगभग तीन से चार लाख रुपए तक का हो जाएगा।

यह भी पढियें- नए मॉडल के साथ होने जा रही लॉन्च Hyundai की SUV कार,टनाटन फीचर्स के साथ

यदि ऐसे में 1500 मुर्गियों से आपके प्रति वर्ष 290 औसत 403500 अंडे प्राप्त होते हैं जिसमें से यदि आप एक अंडा चार रुपए की दर से बेचते हैं तो आपकी कमाई 14 लाख रुपए की हो जाएगी।।

Back to top button