
कटनी। बस स्टैंड चौकी प्रभारी ने आज मंगलवार के दिन बजरंगबली हनुमान मंदिर के सामने संचालित रेड रोज स्पा में ताला जड़ते हुए उसके बोर्ड बैनर हटवा दिए और जल्द से जल्द स्पा के अंदर मौजूद सामान को यहां से हटा लेने की हिदायत संचालक को दे दी l
स्थानीय लोगो की लगातार आ रही थी शिकायते
कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि मंदिर के सामने स्पा संचालित होने की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा स्पा को हटवाने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में आज मंगलवार के दिन मंदिर के सामने मौजूद स्पा को हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
सुबह चौकी का बल स्पा पहुंचा और वहां पर मौजूद पोस्ट बैनर को हटवाते हुए स्पा में ताले डलवा दिए गए। बजरंगबली हनुमान मंदिर के सामने संचालित स्पा को पुलिस के द्वारा हटाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस की इस कार्यवाही के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
इस मामले को लेकर बातचीत करते हुए बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने कहा की चौकी क्षेत्र में कहीं पर भी इस तरह की अवैध गतिविधियों को संरक्षण प्रदान नहीं किया जाएगा।