बजट 2025-26: देशवासियों को मिलेंगे कई तोहफे, जानें क्या है नई योजनाएं
बजट 2025-26: देशवासियों को मिलेंगे कई तोहफे, जानें क्या है नई योजनाएं

बजट 2025-26: देशवासियों को मिलेंगे कई तोहफे, जानें क्या है नई योजनाए। देश का आम बजट पेश होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. वहीं, मोदी 3.0 का ये दूसरा बजट होगा, ऐसे में बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि बजट में सबसे ज्यादा पैसा इंडियन रेलवे पर खर्च किया जा सकता है. भारतीय रेलवे को बजट में तीन लाख करोड़ रुपये का आवंटन होने की उम्मीद है, ये पिछले साल के मुकाबले 15-20 परसेंट ज्यादा है. आइए जानते हैं बजट से आम जनता को और कौन कौन से तोहफे मिलेंगे?
बजट 2025-26: देशवासियों को मिलेंगे कई तोहफे, जानें क्या है नई योजनाए
ं
कहां पैसे होंगे खर्च?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बजट में वित्त मंत्री रेलवे पर मेहरबान हो सकती हैं और 2.93 लाख करोड़ से 3 लाख करोड़ का बजट दे सकती हैं. इन पैसों का इस्तेमाल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने में होगा. इन्ही पैसों से देश के कई स्टेशनों के अपग्रेडेशन का काम किया जाना है और कई नई रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगी. इसके अलावा कई मॉडर्न ट्रेनें भी शुरू की जा सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, 2027 तक सरकार का टारगेट 68,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बढ़ाने और 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का है. ऐसे में बजट में मिले पैसों का इस्तेमाल इन जगहों पर किया जा सकता है.
इन प्रोजेक्ट्स पर हो रहा काम
देश में इस वक्त रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. इसमें बुलेट ट्रेन से लेकर ट्रेनों में सुरक्षा कवच लगाने तक का काम शामिल है. इसके अलावा, कई शहरों में मेट्रो रेलवे लाइन बिछाने का भी काम चल रहा है. यही नहीं इस साल बजट में वंदे भारत को बढ़ावा देते हुए 10 वंदे भारत स्लीपर और 100 अमृत भारत ट्रेनों के शुरू होने का भी ऐलान किया जा सकता है. इन कामों के लिए फंड्स की जरुरत होगी ऐसे में जो बजट में पैसे रेलवे को मिलेंगे उनको इन कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है.