FEATURED

BSF ने जालन्धर के 2 सिपाही पुलिस को Heroine के पैकेट के साथ पकड़ा

...

BSF ने जालन्धर के 2 सिपाही पुलिस को Heroine के पैकेट के साथ पकड़ा। फिरोजपुर के सीमांत गांव टेंडी वाला के पास रात करीब 9 बजे BSF ने कार सवार दो जालंधर के पुलिस मुलाजिमों को हेरोइन के दो पैकेट के साथ पकड़ा है। यह मुलाजिम कार में हेरोइन छुपा कर लेकर जा रहे थे। ग्रामीणों ने देख लिया और बीएसएफ को इत्तला दी।

आगे नाका लगा हुआ था। बीएसएफ ने कार को रोककर तलाशी ली लेकिन बीएसएफ को जब कुछ नहीं मिला तो ग्रामीणों ने बीएसएफ की मदद की। दो पैकेट कार के अगले टायर के पास छुपा कर मडगार्ड के नीचे रखे हुए थे और यह दो पैकेट हेरोइन के बरामद हुए। आरोपियों ने लोगों के साथ बहस करनी शुरू कर दी। लोगों ने इन दो मुलाजिमों को पकड़ा। पकड़ी गई गाड़ी (पीबी 08 पीबी0234) जालंधर की है।

 

 

इसे भी पढ़ें-  लाड़ली बहना योजना की महिलाओं को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button