उत्तरप्रदेशLatestअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

3 करोड़ लाओ पीएम उमीदवार बन जाओ, कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए महंगी एंट्री फीस, क्या होगा इसका असर?

3 करोड़ लाओ पीएम उमीदवार बन जाओ, कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए महंगी एंट्री फीस, क्या होगा इसका असर?

...

3 करोड़ लाओ पीएम उमीदवार बन जाओ, कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए महंगी एंट्री फीस, क्या होगा इसका असर?। कनाडा जस्टिन ट्रूडो ने पद से इस्तीफा देने के बाद अब अपने नए प्रधानमंत्री के इंतजार में है. सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने अपना नया नेता चुनने के लिए अब 9 मार्च को नेशनल काउंसिल की अहम बैठक बुलाई है जिसमें वह अपना नया नेता चुनेगी. पार्टी का नया नेता ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा. नए प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के 2 नेताओं समेत कई और नेता भी दावा ठोंक रहे हैं।

3 करोड़ लाओ पीएम उमीदवार बन जाओ, कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए महंगी एंट्री फीस, क्या होगा इसका असर?

हालांकि नया प्रधानमंत्री बनने की चाह रखने वालों के लिए यह कोशिश मुफ्त नहीं होगी बल्कि पिछली बार की तुलना में इस बार अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि लिबरल पार्टी संभावित उम्मीदवारों के लिए एंट्री फीस बढ़ाने जा रही है. पार्टी एंट्री फीस 350,000 डॉलर तय करने जा रही है, जो भारतीय रुपये में 3,00,63,477.50 यानी करीब 3 करोड़ रुपये होगी।

 

पिछली बार की तुलना में ज्यादा एंट्री फीस

इस बार पार्टी नेतृत्व की चाह रखने वालों के लिए एंट्री फीस पिछली बार की तुलना में कहीं ज्यादा है. पिछली बार यह फीस 75,000 डॉलर रखी गई थी।

खास बात यह है कि इच्छुक नेताओं को 23 जनवरी तक चुनाव लड़ने की अपनी मंशा का ऐलान करना होगा और एंट्री फीस भरनी होगी. इसके बाद लोग 27 जनवरी तक पार्टी नेतृत्व की रेस में होने वाली वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-  IPL 2025 नूर अहमद की फिरकी और फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र के दमदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2025 का आगाज जीत के साथ किया

वोटिंग में कौन हो सकता है शामिल

लिबरल पार्टी की नेशनल काउंसिल की बैठक में लीडरशिप को लेकर होने वाली वोटिंग के लिए भी कुछ शर्तें रखी गई हैं. पार्टी ऐसे कनाडाई नागरिकों और स्थायी निवासियों को ही वोटिंग करने की अनुमति दे रही है जो 14 साल से ऊपर के हों.

पहले, गैर-कनाडाई निवासियों को लिबरल पार्टी की राइडिंग नॉमिनेशन और लीडरशिप रेस के लिए वोटिंग करने की अनुमति थी, जिन्हें विदेशी हस्तक्षेप के लिए “प्रवेश द्वार” कहा जाता है. फिर कुछ लिबरल सांसदों ने पार्टी कार्यकारिणी से उन चेतावनियों पर ध्यान देने का अनुरोध किया।

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button