katniLatestमध्यप्रदेश
Breaking: तपस्या परिहार होंगी कटनी की नई निगमायुक्त, जिला पंचायत CEO शिशिर गेमावत का भी तबादला

कटनी। भोपाल। तपस्या परिहार होंगी कटनी की नई निगमायुक्त, जिला पंचायत CEO शिशिर गेमावत का भी तबादला हो गया है आज देर रात मध्यप्रदेश शासन ने निगमायुक्त नीलेश दुबे का स्थानांतरण कर उनके स्थान पर तमस्या परिहार की नियुक्ति की। इसी तरह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत का भी स्थानांतरण हो गया है।