FEATUREDkatniLatest

Breaking: बरही में स्कूल की छत पर कबूतर मृत मिलने से हड़कंप

कटनी/बरही। जिले में बर्ड फ्लू की आशंका से चिंता पहले ही थी। यशभारत ने जिले में इसे लेकर प्रशासन से गम्भीरता बरतने की ओर ध्यानाकर्षण  कराया था, मामला संवेदनशील था ही अब नई चिंता सामने आई है। बरही से खबर आ रही है कि यहां एक स्कूल की छत पर कबूतर मृत मिले हैं।

बरही- रोड के बिजली आफिस के पास आर. सी. इंग्लिश मीडियम स्कूल की छत में कबूतर मरे होने की खबर स्कूल के संचालक धर्मपाल साहू द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी सुश्री खुशबू जैन को दी गई है। जिसपर तत्काल मौके में टीम भेजकर मृत कबूतर पक्षी का सेम्पल लेने हेतु रवाना किया गया है ।

News updating..

Back to top button