
भारत की सेना ने पाकिस्तान के कई शहरों को धुंआ धुआं कर दिया है इस बीच जम्मू कश्मीर में फिर से ब्लैक आउट किया गया है। हालांकि यह सतर्कता के लिए होना बताया जा रहा है। घाटी में सायरन की आवाज भी सुनी गई हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अब तक 10 विदेश मंत्रियों से बात की
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अब तक 10 विदेश मंत्रियों से बात की. कतर के पीएम और विदेश मंत्री MBA अल थानी, जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से बात की. इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फ्रांस के विदेश मंत्री जीन नोएल बैरेट, जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल, स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बारेस, सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की और बात की ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास Araghchi से मुलाकात की और बात की. वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो यूरोपियन यूनियन की विदेश मामलों की प्रमुख/प्रतिनिधि से बात की. इटली के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री से भारत ने बात की.
UN ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, कहा- नागरिकों पर हमला गंभीर मुद्दा
India-Pakistan war Live coverage: UN ने कहा कि भारत पाक तनाव चिंता का विषय है. साथ ही, UN पाकिस्तान को फटकार भी लगाई. इस दौरान ने कहा कि नागरिकों पर हमला गंभीर मुद्दा है.
जम्मू और चंडीगढ़ में बिजली बहाल
India-Pakistan war Live coverage: जम्मू और चंडीगढ़ से ब्लैकआउट हटा दिया गया है. इन शहरों में फिर से बिजली आपूर्ति बहाल हो गई.
ISI दफ्तर पर हमला
India-Pakistan war Live coverage: ISI के दफ्तर से इस वक्त की बड़ी खबर आई है. बता दें कि भारत ने लाहौर के ISI दफ्तर पर हमला किया है.