katniLatestमध्यप्रदेश
Breaking लिफ्ट में गर्दन फसने से कर्मचारी की मौत, कोतवाली थाने के सुभाष चौक बर्तन भंडार की घटना
katni Breaking – कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष चौक में बर्तन भंडार में काम कर रहे कर्मचारी की लिफ्ट में गर्दन फसने से मौत हो गयी घटना की जानकारी के आनुसार कोतवाली के सुभाष चौक में सोनू रजक उम्र लगभग 30 वर्ष निवाशी खिहरनी फाटक जय माँ काली बर्तन भंडार में काम करता था।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तभी दुकान का कुछ समान ऊपर मंजिला में लिफ्ट में भरकर ले जा रहा था तभी लिफ्ट का गेट खुला रहने के कारण उसकी गर्दन गेट में फंस गयी जिससे सोनू की मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस द्वारा शव को जिला अस्पताल लाया गया व् मामले में घटना की जाँच की जा रही है।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे