katniLatestमध्यप्रदेश
BREAKING-शहर से सटे बसे जुगियाकाप में बाघ ने किया युवक पर हमला, दहशत में लोग तलाश जारी

कटनी। शहर से सटे बसे जुगियाकाप क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक बाघ ने दो युवकों पर हमला कर दिया। एक युवक तो बाल बाल बच गया लेकिन दूसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया। गांव में अभी भी दहशत का माहौल है बाघ के हमले में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाघ अभी भी यहीं आसपास घूम रहा है।
गौरतलब है कि जुगिया काप गांव शहर से काफी करीब है। इसके बाद बड़वारा का वन परिक्षेत्र भी लग जाता है। खबर के बाद वन अमला भी पहुंच गया। यह क्षेत्र थाना एनकेजे में आता है लिहाजा पुलिस भी पहुंच गई। वन विभाग के अमले के साथ स्थानीय नागरिक भी बाघ की तलाश में जुटे हैं। समाचार लिखे जाने तक जुगियाकाप में बाघ की तलाश जारी थी यहां दहशत का माहौल था । विस्तृत विवरण प्रतीक्षित है ।