
कटनी। कटनी से 30 किलोमीटर दूर रीठी तहसील के ग्राम गुरजी में आज सायं दर्दनाक वाकये में 3 सगे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई।
रीठी थाना मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुरजी में खेत में पानी लगाने के दौरान तीन सगे भाई करंट की चपेट में आ गए तीनों एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे करंट की चपेट में आये। जब तक इन्हें रीठी चिकित्सालय लाया जाता तीनों ने दम तोड़ दिया। घटना आज सायं 4:00 बजे की बताई गई जानकारी के अनुसार लखन पिता हुकुमचंद उम्र 57 वर्ष, राम सुजान पिता हुकुमचंद 50 वर्ष , राजकुमार पिता हुकुमहुकुम 45 वर्ष अपने गांव से लगभग 1 किमी दूर स्थित खेत मे पानी लगा रहे थेे उसी दौरान यह हादसा हुआ ।
खेत मे मोटर से पानी आता था जिसकी तार खेत से ही होकर गई थी। तार कहीं से कटी थी जिसकी चपेट में तीनों भाई आ गए। आनन फानन में तीनो सगे भाई को तत्काल रीठी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें म्रत घोषित कर दिया ।