शिक्षक दिवस पर ब्रह्मकुमारी बहनो ने किया 40 शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर ब्रह्मकुमारी बहनो ने किया 40 शिक्षकों का सम्मान
कटनी-सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राज्योग केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन के नेतृत्व में लगभग 40 शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माउंट आबू से आए वरिष्ठ शिक्षक बीके भोलानाथ भाई , कन्या महाविद्यालय प्राचार्य चित्रा प्रभात, केडीसी डायरेक्टर पारस जैन, केसीएस स्कूल की .पूर्व प्राचार्या सुश्री राजेंदर कौर लाम्बा, साधुराम के पूर्व प्राचार्य के पी तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर हुआ ।आश्रम की बहनों द्वारा सभी शिक्षकों का सम्मान तिलक पुष्प शाल और ईश्वरीय सौगात भेंटकर कर किया गया । भोलानाथ भाई ने उद्बोधन देते हुए कहा कि आप बचपन से सुनते आ रहे हैं विद्या ददाति विनयं इसका अर्थ होता है कि विद्या विनय देता है नम्रता सीखता है यदि किसी के जीवन में नम्रता नहीं आया तो उसका विद्वान होने का कोई मतलब नही ।
केडीसी डायरेक्टर पारस जैन ने कहा कि शिक्षक हमारे मन को आकार देते हैं, बल्कि यह हमारे जीवन के मार्गदर्शक “प्रकाश” का उत्सव भी है। एक मार्गदर्शक ऐसा भी है जो अक्सर अनदेखा रह जाता है वो हैं हमारे परम .शिक्षक परमात्मा यानि ईश्वर जो हमारी जीवन यात्रा के हर कदम पर हमारे साथ रहते हैं। सुश्री राजेंदर कौर लांबा ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कर्म यात्रा का शुभारंभ एक शिक्षक के रूप में किया धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर पहुंचे और प्रत्येक शिक्षक का मस्तिष्क गर्व से ऊंचा उठ गया कि शिक्षक पहुंचे राष्ट्रपति पद पर । चित्रा प्रभात, प्रकाश भोमिया, सरमन तिवारी सहित अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किया
इस अवसर पर बीके दुर्गा बहन नेहा बहन, मूर्ति बहन, रानी शर्मा, तृप्ति बहन, प्रियंका बहन, वैष्णवी बहन सुनील भाई विनोद भाई का सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन प्रकाश भाई ने किया