katniमध्यप्रदेश

ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा आधारित प्रतियोगितायें सम्पन्न

...

ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा आधारित प्रतियोगितायें सम्पन्नकटनी /गत दिवस विश्व विकलांग दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के प्रत्येक जनपद शिक्षा केंद्रों पर दिव्यांग बच्चों के पक्ष में आयोजित खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जनपद शिक्षा केंद्र कटनी में भी तरह तरह की गतिविधियों आधारित कार्यक्रमों का आयोजन राज्य शिक्षा शिक्षा केंद्र के निर्देशों पर सम्पन्न कराई गयीं.कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद शिक्षा केंद्र के स्रोत समन्वयक मनोज गौतम ने की. मुख्य अतिथि के रूप में बहुउद्देशीय दिव्यांग कल्याण ऐशोसिएसन के प्रांतीय संरक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी,धनश्री जैन मंचासीन रहे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य अध्यापक संघ के प्रान्ताध्यक्ष पं.राकेश दुबे, अरुण परिहार, रजनीश तिवारी, अजय मिश्रा और दिव्यांग जनों के जिला संयोजक ए.पी.सी. अनिल त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.स्पोर्ट से जुड़ी आयोजित प्रतियोगिताओं में चम्मच-कंचा दौड़ से लेकर, मटकी फोड़,कुर्सी दौड़, आत्मरक्षक लाठी-भांज प्रदर्शन ,रंगोली, पेंटिग चित्रकारी,नृत्य, गीत, गायन सहित, ब्रेल और सांकेतिक भाषा से जुड़ी अनेकों अनेक गतिविधियों का सफल संचालन सक्रिय और दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास में समर्पित एम. आर.सी.श्रीमती आरती डेंगरे के विशेष निगरानी में आयोजित हुईं.

प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कार्यक्रम का हिस्सा बने अतिथिओं के कर कमलों से पुरुस्कार प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र -छात्राओं में सर्व श्रेष्ठ छात्र, आदर्श नामदेव, विजय दाहिया, देवेंद्र सिंह,साहिज गड़ारी,इशू प्रजापति, वैष्णवी सिंह, शिवांशी बर्मन, आरुषि सिंह,अमन खान, अनुराग कोरी,आकाश, संदीप, रंजीत,मनीष एवं कुमारी जोया प्रमुख्य रहे .

इसे भी पढ़ें-  तीन सूत्रीय मांगो को लेकर मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री ने नाम सौंपा ज्ञापन

इस अवसर पर सर्व श्री अजय पटेल, रश्मि विश्वकर्मा, मनीष दीक्षित, माया गुप्ता, सुरेश धाकड़, अनीता ठाकुर,मधु मिश्रा, राजेश कुमार विश्वकर्मा,कृष्ण कुमार यादव,नेहा पटेल,स्मृति करपते,वीरू सोनी, मुकेश चौधरी,जय कुमार चौधरी,सपना चतुर्वेदी,श्रीमती माधुरी,
नीलमणीपुष्पा तिग्गा,रमेश धर द्विवेदी, आशु बैरागी, सुरेश तिवारी सहित दर्जनों शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति देखने को मिली .कार्यक्रम का विधिवत संचालन श्रीमती आरती डेंगरे और आभार प्रदर्शन जनशिक्षक मनीष दीक्षित द्वारा किया गया.

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button