katniमध्यप्रदेश

डीपीएस में ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 10 स्कूल के 150 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

डीपीएस में ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 10 स्कूल के 150 प्रतिभागियों ने लिया हिस्स

कटनी-विगत दिवस डीपीएस कटनी में ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । टूर्नामेंट का प्रारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया। इस शुभ कार्य में विद्यालय की प्राचार्या सीमा दुबे एवं उपप्राचार्या शबनम अख्तर की उपस्थिति गरिमापूर्ण थी । प्रतियोगिता में कुल 10 विद्यालयों के 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इसके अंतर्गत सेंट पॉल झिंझरी सेंट पॉल सिविल लाइन कटनी, जे.पी.वी . डी.ए.वी. कटनी , डी.ए.वी. कैल्डरीज, शासकीय स्कूल देवरा, अनामिका अकेडमी ,सेंट्रल पब्लिक स्कूल ,साइना इंटरनेशनल , संदीपनी एकेडमी एवं डीपीएस कटनी के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान एक से बढ़कर एक लीग मुकाबले देखने को मिले । जहाँ बच्चों ने विभिन्न एज कैटेगरी में अपने खेल से वहाँ मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। कोई भी मुकाबला ऐसा नहीं था जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा सके कि कौन सा प्रतिभागी विजयी होगा। टूर्नामेंट का सफल संचालन करवाने में डीपीएस के खेल प्रशिक्षक श्री रजत चतर जैन सर एवं उनके अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान था। डीपीएस की प्रबंध निदेशिका श्रीमती जूही जैन जी ने अपने संदेश में डीपीएस एवं सभी विद्यालयों से आए प्रतिभागियों को उनकी अग्रिम सफलता की शुभकामनाएँ दीं।

Back to top button