katniमध्यप्रदेश

पहलगाव में हुए आतंकी हमले में शहीदों को भाजयुमो मूडवारा मंडल ने दी श्रद्धांजलि

पहलगाव में हुए आतंकी हमले में शहीदों को भाजयुमो मूडवारा मंडल ने दी श्रद्धांजल

कटनी-पहलगाव में पाकिस्तान द्वारा आतंकी हमले में देश के अलग अलग राज्यों से जो सैनानी घूमने आए थे । उन पर कायराना हमला किया गया । जिसमें देश के 26 नागरिक उस हमले में शहीद हुए है । भारतीय जनता युवा मोर्चा मुड़वारा मंडल द्वारा पाकिस्तान एवम आतंकियों की इस कायराना हरकत का विरोध करते हुए। उन 26 भारत के नागरिकों को श्रद्धांजलि नगर के सुभाष चौक में श्रद्धांजलि दी इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन रवि खरे पीताम्बर टोपनानी अभिषेक ताम्रकार सुरेश सोनी आशीष गुप्ता अजय शर्मा अंबरीश वर्मा रुक्मणी बर्मन प्रदीप दुबे शिवम शर्मा मंदीप पायल रामू साहु मूडवारा मंडल अध्यक्ष पारस जैन शैलेन्द्र चंपूरियां विजय सिंह संजू गर्ग रजत अजय माली सुमित जायसवाल रेशु तुडहाँ जैन युवा मोर्चा महामंत्री राघवेन्द्र गोयनका भावेश रजक मंत्री शुभ सोनी आर्शिव सेन अविरल शुक्ला शोभित जैन तनिष् पांडे चिराग कंदेले प्रखर द्विवेदी शुभम अग्रवाल अक्षय गुलेरीया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Back to top button