भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा का कटनी आगमन 10 अप्रैल को
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा का कटनी आगमन 10 अप्रैल को

कटनी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा का कटनी आगमन 10 अप्रैल को।घघरीकला में चलो गांव अभियान, जिला कार्यालय में प्रदर्शनी का अवलोकन तथा विधायक संदीप जायसवाल के निवास पर पहुंचकर देंगे दिवंगत मातुश्री को श्रद्धांजलि, शाम को बहोरीबंद विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद आदरणीय श्री विष्णुदत्त शर्मा जी का कटनी आगमन कल गुरुवार 10 अप्रैल 2025 को कटनी आगमन हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष जी बहोरीबंद में विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
कटनी जिले के लिए गौरव का विषय है कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टण्डन ने बताया कि सम्मेलन कल 10 अप्रैल को दोपहर 2 बजे प्रदेश अध्यक्ष जी कटनी पहुंचेंगे। कटनी के ग्राम घघरीकला में गांव बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत जनसम्पर्क करेंगे।
यहां से प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा दोपहर 3 बजे विधायक संदीप जायसवाल के निवास पर विधायक श्री जायसवाल की दिवंगत मातुश्री श्रीमती सरोज जायसवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे सांसद महोदय भाजपा जिला कार्यालय में स्थापना दिवस के अवसर पर लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। 3.45 बजे वे बहोरीबंद के लिए प्रस्थान करेंगे।
सायं 4.15 बजे स्लीमनाबाद के शिव मैरिज गार्डन, बस स्टैंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकप्रिय सांसद तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी भाई साहब शामिल होंगे। इस सम्मेलन में विधानसभा के सक्रिय सदस्यों सहित कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रहेगी। जिलाध्यक्ष श्री दीपक टण्डन ने समस्त कार्यकर्ताओ से सभी कार्यक्रमों में उपस्थिति की अपील करते हुए कहा कि बहोरीबंद कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर प्रदेश अध्यक्ष जी के विचारों को सुने तथा प्रदेश अध्यक्ष जी का जोरदार स्वागत कर कार्यक्रम को अपार गरिमा प्रदान करें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा का कटनी आगमन 10 अप्रैल को