BJP News सीहोरा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी खिलाड़ी सिंह आर्मो हुए भाजपा में शामिल

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी के समक्ष रविवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2018 में सीहोरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री खिलाड़ी सिंह आर्मो ने कांग्रेस की उपेक्षा व प्रताड़ना से पीड़ित होकर एवं भारतीय जनता पार्टी की जन हितैषी नीतियों तथा पार्टी नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने श्री आर्मो को अंगवस्त्र पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम महाजन, प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी, सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटैल, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, श्री वीरेन्द्र बघेल सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।