Latestमध्यप्रदेश
भाजपा ने शाजापुर की जिला कार्यसमिति घोषित की

भोपाल। भाजपा ने शाजापुर की जिला कार्यसमिति घोषित कर दी है। पितृ पक्ष के दूसरे दिन भी भाजपा की जिला कार्यकारकारणी की घोषणा का क्रम जारी है। अब सबकी नजर कटनी जिले की बीजेपी टीम पर है। देखना है कि कटनी जिले की भाजपा जिला कार्यसमिति की घोषणा कब तक होती है। आज प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से जिलाध्यक्ष रवि पांडे ने जिला की नई टीम घोषित की है।