Latest

मानव सेवा के रूप में मनाया गया पूर्वमंत्री एवं विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का जन्मदिन, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर और भंडारे का हुआ आयोजन

कटनी(YASHBHARAT.COM)। पूर्वमंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का जन्मदिन आज 31 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को मानव सेवा के रूप में मनाया गया। कैमोर में हुई बजरंग दल के जिला पदाधिकारी नीलेश रजक (नीलू ) की नृशंस हत्या के बाद श्रीपाठक ने पहले ही अपने समर्थकों से जन्मदिन शालीनता पूर्वक मनाने की अपील कर चुके थे। उनकी इस अपील का असर भी आज जन्मदिन के अवसर पर देखा गया। श्री पाठक के पाठक वार्ड स्थित शांति निवास पहुंचे समर्थकों में बहुत कम लोग ही बुके और अन्य उपहार लेकर आए। इसी तरह कराएघाट मोड़ स्थित निर्मल सत्य गार्डन में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह कटाए घाट मोड़ पर आर के मोटर्स व आर के लॉजिस्टिक्स परिवार के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भंडारे में भोजन ग्रहण किया। भंडारे में निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भगवानदास माहेश्वरी,ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष राजू शर्मा,राकेश गौतम, आशीष पाठक, दीपक जैन, निक्कू सलूजा, गुड्डा जैन, अनुज तिवारी, रामजी पांडे, प्रणय झवेरी, नीरज नगरिया, नितिन तपा, सचिन तिवारी, वरुण गौतम,अमन पाठक , आदित्य तिवारी, रिजुल भसीन, योगेश बतरा, आनंद त्रिपाठी, लालू जैन आदि ने सेवा दी।

उपहार की जगह नीलू के परिवार के लिए समर्थकों ने किया सहयोग

श्री पाठक ने आज अपने जन्मदिन पर अपने निवास और निर्मल सत्य गार्डन में दो दानपात्र रखवाये थे और अपने समर्थकों से अपील की थी कि वो उपहार की जगह नीलू के परिवार के लिए यथा क्षमता अनुसार सहयोग करे। श्री पाठक की इस अपील का असर भी देखा गया। लोगों ने दानपात्र में सहयोग राशि डालकर श्री पाठक को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते देखे गए। श्री पाठक ने बताया कि दानपात्रों में आई राशि नीलू परिवार को दी जाएगी।

Back to top button