
Bihar Political Crisis Live Updates (28 January 2024) : बिहार में सियासी ड्रामा सामने आया जब सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंच कर इस्तीफा दे दिया। अब एनडीए के नेतृत्व नई सरकार का दावा पेश करेंगे। इससे पहले एक अणे मार्ग सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें नीतीश कुमार ने इस्तीफे का ऐलान किया। राजभवन से समय मांगा और फिर राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा दे दिया।
updates
- सम्राट चौधरी बीजेपी विधायक दल के नेता और विजय सिन्हा उपनेताबिहार बीजेपी विधानमंडल दल ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना है। ये जानकारी बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने दी। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है पीएम मोदी के नेतृत्व और जेपी नड्डा के कुशल मार्गदर्शन में दोनों बिहार की भलाई के लिए काम करेंगे।
- सम्राट चौधरी को बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुनासम्राट चौधरी को बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुना है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को ये जिम्मेदारी दी गई। नीतीश कुमार का इस्तीफा होने के बाद अब बीजेपी ने सम्राट चौधरी को विधायक दल के नेता चुन लिया।
- ‘काम नहीं होने दिया जा रहा था, इसलिए हमने इस्तीफा दे दिया’ पाला बदलते ही बोले नीतीश कुमारनीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के लोगों की राय को सुना। अब हमने इस्तीफा दे दिया। अभी हम जो पहले गठबंधन को छोड़कर आए थे तो जिस तरह से लोगों की ओर से दावा किया जा रहा था, वो अच्छा नहीं लग रहा था। आज महागठबंधन से अलग हो गए। हम जितना गठबंधन में काम कर रहे थे लेकिन उधर सब बोल रहे थे। हमने बोलना छोड़ दिया। हमारी पार्टी की राय के बाद हमने इस्तीफे का फैसला लिया। अब नए गठबंधन में जा रहे हैं। वहां भी लोगों को तकलीफ थी यहां भी लोगों को तकलीफ थी इसीलिए ये फैसला लिया गया।