FEATUREDLatestबिहारराष्ट्रीय

Bihar Election Results 2025: JDU ने उत्साह में नीतीश को CM घोषित किया, BJP की प्रतिक्रिया से पहले ही ट्वीट किया फिर डिलीट

Bihar Election Results 2025: JDU ने उत्साह में नीतीश को CM घोषित किया, BJP की प्रतिक्रिया से पहले ही ट्वीट किया फिर डिलीट

Bihar Election Results 2025: JDU ने उत्साह में नीतीश को CM घोषित किया, BJP की प्रतिक्रिया से पहले ही ट्वीट किया फिर डिलीट। बिहार चुनाव में एनडीए बंपर जीत की ओर से बढ़ रही है. आने वाले एक दो घंटे में फाइनल आंकड़े भी सामने आ जाएंगे, लेकिन उससे पहले ही जेडीयू ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बड़ा दांव खेल दिया है. जेडीयू ने बिना किसी का इंतजार किए नीतीश कुमार एक बार फिर से राज्य का सीएम घोषित कर दिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. अभी तक आए रुझानों में नीतीश कुमार की जेडीयू, बीजेपी और चिराग पासवान की एलजेपी-आर करीब 200 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।

नतीजों का फाइनल आंकड़ा सामने आने में कुछ वक्त लगेगा, लेकिन उससे पहले जीत से गदगद जेडीयू ने बड़ा ऐलान कर दिया है. जेडीयू ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनना का ऐलान कर दिया है जबकि बीजेपी की ओर से सीएम को लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. नतीजों में बीजेपी का प्रदर्शन जेडीयू से बेहतर नजर आ रहा है.

जेडीयू ने ट्वीट कर कहा है, ‘न भूतो न भविष्यति.. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे.’ जेडीयू ने ट्वीट कर चुनाव नतीजों से पहले ही एक तरह से संदेश देने की भी कोशिश की है कि एनडीए में भले ही बीजेपी बीस रहे, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं. इस बार के चुनाव में जेडीयू और बीजेपी 101-101 सीट पर चुनाव लड़ी थी. सीटों पर दोनों बराबर के हिस्सेदार थे, लेकिन नतीजों में बीजेपी जेडीयू से आगे निकलती दिख रही है. हालांकि, अंतर 8-10 सीटों का ही नजर आ रहा है. हालांकि, जेडीयू ने थोड़ी देर बाद अपना ये ट्वीट डिलीड कर दिया है, लेकिन उसका स्क्रीन शॉट हम आपको दिखा रहे हैं.

जेडीयू ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को सीएम बताया

दरअसल, बिहार में सीट शेयरिंग फाइनल होने और चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी यह बात लगातार कहती आ रही है कि चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जा रहा है, लेकिन वो ये कहने से कतराती रही कि अगल चुनाव में एनडीए की जीत होती है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. इसकी जगह वो विधायक दल की बैठक का हवाला देती रही है और कहती रही है कि विधायक जिसे अपने नेता चुनेंगे वो मुख्यमंत्री बनेगा.

सीएम को लेकर क्या बोलती रही है बीजेपी?

दूसरी ओर जेडीयू ने कभी विधायक दल की बैठक जैसी बातों का हवाला नहीं दिया. वो लगातार कहती रही है कि एनडीए की जीत के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. यही बात उसने एक बार फिर से कहा है. लेकिन मौजूदा रुझानों और नतीजे बीजेपी को ताकत दे रहे हैं. बीजेपी 91 सीटों पर जबकि जेडीयू 82 सीटों पर आगे है. ऐसे में कयास ये लगाया जा रहा है कि कहीं बीजेपी अपनी ज्यादा सीटों का हवाला देकर मुख्यमंत्री चेहरे के लिए अड़ंगा न डाल दें.

जेडीयू के ट्वीट पर अभी तक बीजेपी की ओऱ से कोई बयान सामने नहीं आया है. अब देखना है कि जेडीयू के ट्वीट पर बीजेपी क्या रया रखती है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी नीतीश कुमार के ही साथ जाएगी क्योंकि मौजूदा समय में बिहार में उनके जैसा नेता कोई नहीं है। Bihar Election Results 2025: JDU ने उत्साह में नीतीश को CM घोषित किया, BJP की प्रतिक्रिया से पहले ही ट्वीट किया फिर डिलीट

Back to top button