बिहारFEATUREDLatestराष्ट्रीय

बिहार चुनाव: इन सिटिंग विधायकों की बीजेपी कर सकती है टिकट कटौती, पूरी लिस्ट देखें

बिहार चुनाव: इन सिटिंग विधायकों की बीजेपी कर सकती है टिकट कटौती, पूरी लिस्ट देखें

बिहार चुनाव: इन सिटिंग विधायकों की बीजेपी कर सकती है टिकट कटौती, पूरी लिस्ट देखें। बिहार की सत्ता में वापसी को लेकर राज्य की NDA ने सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया है. युवा, महिला, बेरोजगार समेत समाज के हर तबके के लिए नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने कुछ ना कुछ दिया है. साथ ही सरकार बनने के बाद भी कई वादे पूरा करने का वादा किया है. चुनाव आयोग भी आज बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. ऐसे में अब खासा दारोमदार उम्मीदवारों के चयन पर भी टिका है. इसी सिलसिले में पटना में बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की दो दिन बैठक चली है.

चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी की जीती हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. बैठक में बीजेपी के सिटिंग विधायकों के कामकाज, जमीन से मिले फीडबैक के साथ ही सर्वे रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई. बैठक में सिटिंग विधायकों की परफॉर्मेंस और जीतने की संभावना के साथ ही उन सीटों पर मिले नए आवेदन और नाम की दावेदारी पर भी चर्चा हुई है।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार चुनाव में अपने एक तिहाई से ज्यादा विधायकों के टिकट काट सकती है. जानकारी के मुताबिक अभी तक जो चर्चा हुई है उसमें मौजूदा 80 में से 21 सिटिंग विधायकों के टिकट कट सकते हैं. इन विधायकों के टिकट कटने के पीछे जनता की नाराजगी, एंटी इंकम्बेंसी, बढ़ती उम्र, बयानबाजी, पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं का विरोध, करप्शन के आरोप, युवाओं को तरजीह, चुनावी और जातीय समीकरण. कार्यकर्ताओं के साथ खराब व्यवहार जैसी वजहें हैं।

 

जिनके टिकट कट सकते हैं उन विधायकों के नाम

  1. नंदकिशोर यादव- पटना साहिब- ( उम्र वजह-72 साल)
  2. बिरेंद्र सिंह- वजीरगंज- ( उम्र वजह-70+ साल)
  3. अरूण कुमार सिन्हा- कुम्हरार- ( उम्र वजह-70+ साल)
  4. विनोद नारायण झा- बेनीपट्टी- ( ये सीट अदला-बदली में जेडीयू को जा सकती है)
  5. भागीरथी देवी-रामनगर
  6. मिश्रीलाल यादव- अलीनगर
  7. रश्मि वर्मा- नरकटियागंज
  8. जयप्रकाश यादव- नरपतगंज- (उम्र वजह-70 साल)
  9. विजय खेमका- पूर्णिया
  10. विनय बिहारी-लौरिया
  11. विद्यासागर केसरी- फारबिसगंज
  12. ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू- बाढ़
  13. केदार प्रसाद गुप्ता- कुढ़नी
  14. अमरेंद्र प्रताप सिंह- आरा ( उम्र वजह-74+ साल, आरके सिंह की नाराजगी)
  15. रामसूरत राय- औराई
  16. राघवेंद्र प्रताप सिंह- बड़हरा- ( उम्र वजह-70+ साल, आरके सिंह विरोध में)
  17. संजय कुमार सिंह- लालगंज
  18. पवन यादव- कहलगांव
  19. डा सीएन गुप्ता- छपरा- (उम्र वजह-75+ साल)
  20. अशोक कुमार सिंह-पारू
  21. रामनारायण मंडल- बांका

सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी नए, युवा और महिलाओं को टिकटों के वितरण में प्रतिनिधित्व देगी और सिटिंग विधायकों के टिकट काटने को लेकर अंतिम फैसला बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा। बिहार चुनाव: इन सिटिंग विधायकों की बीजेपी कर सकती है टिकट कटौती, पूरी लिस्ट देखें

Back to top button