
Bihar Chunav Result LIVE Updates: NDA-महागठबंधन में बढ़त का अंतर गहरा, चिराग पासवान और कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ीं। बिहार चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को हुई थी, जिसमें 65 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई थी, जिसमें करीब 69 प्रतिशत मतदान हुआ था. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार की फिर वापसी होती है या तेजस्वी यादव का सपना पूरा होगा. नीतीश 20 साल से बिहार के सीएम हैं. वहीं तेजस्वी इस पद पर अब तक नहीं पहुंच पाए हैं. नतीजों से जुड़े हर अपडेट के लिए आप टीवी9 भारतवर्ष के साथ बने रहिए.
LIVE NEWS & UPDATES
- 14 Nov 2025 08:33 AM (IST)
Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: बीजेपी और आरजेडी में कांटे की टक्कर
एनडीए और महागठबंधन में गैप बढ़ गया है. एनडीए 70 और महागठबंधन 43 सीटों पर आगे चल रहा है. लेकिन बीजेपी और आरजेडी में कांटे की टक्कर है. दोनों 35-35 सीटों पर आगे चल रही हैं.
- 14 Nov 2025 08:27 AM (IST)
Bihar Chunav Result Live: 81 सीटों के रुझान आए
81 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी और आरजेडी में कांटे की टक्कर चल रही है. बीजेपी 24 और आरजेडी 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जेडीयू 24 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है. एनडीए 53 और महागठबंधन 31 सीटों पर आगे है.
- 14 Nov 2025 08:23 AM (IST)
Bihar Chunav Result Live: कौन आगे और कौन पीछे?
- चेरिया बरियारपुर से जेडीयू के अभिषेक आनंद आगे
- बछवारा से बीजेपी के सुरेंद्र मेहता आगे
- तेघरा से बीजेपी के रजनीश आगे
- मटिहानी से जेडीयू के राजकुमार सिंह आगे
- साहेबपुर कमाल से एलजेपी के सुरेंद्र विवेक आगे
- बखरी से एलजेपी के संजय पासवान आगे
- महुआ से JJD उम्मीदवार तेजप्रताप यादव आगे
- लखीसराय विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा आगे
- छपरा से छोटी कुमारी आगे खेसारील लाल पीछे
- 14 Nov 2025 08:18 AM (IST)
Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: एनडीए 20 से ज्यादा सीटों पर आगे
एनडीए ने शानदार शुरुआत की है. वो 23 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं महागठबंधन 15 सीटों पर आगे है. पार्टी वाइस बात करें तो बीजेपी 12, जेडीयू 8, एलजीपी 1, हम 1, आरजेडी 10, कांग्रेस 2, वीआईपी 1 सीट पर आगे चल रही है.
- 14 Nov 2025 08:14 AM (IST)
Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: कौन-कौन आगे चल रहा?
- राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
- तारापुर से समाट चौधरी आगे
- मोकामा से अनंत सिंह आगे
- अलीपुर से मैथिली आगे
- बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नवीन आगे
- 14 Nov 2025 08:09 AM (IST)
Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: एनडीए 2 सीटों पर आगे
रुझान आने शुरू हो गए हैं. एनडीए 2 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, महागठबंधन 1 सीट पर आगे है. वोटों की गिनती के बीच तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में बदलाव होने जा रहा है.
- 14 Nov 2025 08:03 AM (IST)
Bihar Vidhan Sabha Election Results: वोटों की गिनती शुरू
बिहार में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी 243 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद EVM खुलेगी.
- 14 Nov 2025 07:54 AM (IST)
Bihar Chunav Result Live: कुछ देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
मतगणना शुरू होने में बस कुछ मिनट बाकी हैं. 8 बजे ये प्रक्रिया शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले जाएंगे. उसके बाद EVM की बारी आएगी. बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 122 है.
- 14 Nov 2025 07:38 AM (IST)
Bihar Chunav Result: RJD बोली- नीतीश का जाना तय
मतगणना से पहले RJD ने कहा है कि तेजस्वी यादव 18 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार और एनडीए का जाना तय है. बता दें कि अब से कुछ देर बाद बिहार में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 8 बजे ये प्रक्रिया शुरू होगी. बिहार की 243 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले गए थे.
- 14 Nov 2025 07:23 AM (IST)
Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: मतगणना से पहले दोनों ओर से जीत के दावे
वोटों की गिनती शुरू होने से पहले जमकर बयानबाजी हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. जेडीयू ने कहा है कि बस कुछ घंटों का इंतज़ार, फिर से सुशासन की सरकार आ रही है.
- 14 Nov 2025 07:04 AM (IST)
Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: मतगणना से पहले नीतीश ने किया नेहरू को याद
वोटों की गिनती से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू को याद किया है. सीएम नीतीश ने नेहरू की जयंती पर उन्हें नमन किया है. बिहार के सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन.
- 14 Nov 2025 06:57 AM (IST)
उपचुनाव के नतीजे भी जानिए
बिहार विधानसभा चुनाव के साथ आज उपचुनाव के नतीजे भी घोषित होंगे. 8 सीटों पर वोट डाले गए थे. इसमें तेलंगाना की जुबली हिल्स, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीट भी शामिल है. झारखंड की घाटशिला सीट पर भी सबकी नजरें हैं. JMM विधायक और तत्कालीन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन की वजह से घाटशिला सीट पर उपचुनाव कराया गया. उपचुनाव के नतीजे जानने के लिए
- 14 Nov 2025 06:55 AM (IST)
Bihar Assembly Elections Result 2025: आरजेडी प्रवक्ता की लाठी के साथ फोटो
पटना में आरजेडी प्रवक्ता सारिता पासवान ने लाठी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से तैयार हो जाने की अपील की है और कहा है कि जो अधिकारी दंड के अधिकारी बनेंगे उनके साथ यही होगा.
- 14 Nov 2025 06:44 AM (IST)
Bihar Chunav Result: आरजेडी बोली- एनडीए का जाना तय
नतीजों से पहले आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि हम सफल होंगे. महागठबंधन की सरकार बनेगी. नतीजे निश्चित रूप से हमारे पक्ष में होंगे. जनता ने अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए जनादेश दिया है. एनडीए का जाना तय है.
- 14 Nov 2025 06:30 AM (IST)
Bihar Vidhan Sabha Election Results: कांग्रेस ऑफिस में पसरा सन्नाटा
पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में इस वक़्त सन्नाटा पसरा है. पार्टी का कोई कार्यकर्ता भी अभी नहीं पहुंचा है. चुनाव नतीजों के लिए कोई तैयारी फिलहाल दिख नहीं रही. नेहरू जयंती के लिए जरूर कुछ फूल लाए गए हैं.
- 14 Nov 2025 06:20 AM (IST)
Bihar Chunav Result Live: जेडीयू ने किया जीत का दावा
जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि जनादेश बिहार की जनता ने दे दिया है. हम एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं.
- 14 Nov 2025 06:04 AM (IST)
Bihar Chunav Result: हर बार बिहार चुनाव में कैसे मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया
- 2010 में 52.7% मतदान हुआ जो 2005 के मुकाबले 6.2% ज्यादा था
- 2015 में 56.9% मतदान हुआ जो 2010 के मुकाबले 4.2% ज्यादा था
- 2020 की बात की जाए तो 57.2 फीसदी मतदान हुआ. 2015 के मुकाबले 0.3% की बढ़ोतरी हुई
- 2025 में 66.9% वोटिंग हुई…2015 की तुलना में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुआ
- 14 Nov 2025 05:50 AM (IST)
Bihar Chunav Result: 8.30 बजे खोली जाएगी EVM
- डाक मतपत्रों के बाद ही पूरी की जाएगी ईवीएम/वीवीपीएटी की गिनती
- पोस्टल मतपत्र की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी
- ईवीएम की गिनती 8:30 बजे शुरू होगी
- चुनाव आयोग के मुताबिक पहले के नियमों के तहत अब तक डाक मतपत्रों की गिनती से पहले ईवीएम की गिनती संभव थी, लेकिन अब डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद ही ईवीएम और वीवीपीएटी की गिनती पूरी की जाएगी.
- वोटों की गिनती के दो मुख्य चरण हैं
- डाक मतपत्रों / इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड डाक मतपत्रों (ETPBs) की गिनती
- ईवीएम (EVM) के माध्यम से गिनती
- 14 Nov 2025 05:44 AM (IST)
Bihar Chunav Result Live: नतीजों से पहले क्या बोले तेजस्वी?
बिहार चुनाव के नतीजों से पहले महागठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने कहा, चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर वोटों की गिनती कराए. पूर्ण बहुमत के साथ हमारी सरकार बन रही है.
- 14 Nov 2025 05:35 AM (IST)
Bihar Chunav Result: 8 बजे से वोटों की गिनती
बिहार में वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले जाएंगे. इसके बाद 8.30 बजे EVM खोली जाएगी. बता दें कि बिहार में दो चरणों में वोटिंग हुई थी. राज्य में इस बार बंपर मतदान हुआ है. रिकॉर्ड 67.13 प्रतिशत वोटिंग इस बार के चुनाव में हुई है.
Bihar Vidhan Sabha Election Results 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. पूरे राज्य में निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिकॉर्ड पांचवां कार्यकाल हासिल कर पाएंगे. निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य के 38 जिलों में बनाए गए कुल 46 काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनाव में 7.45 करोड़ मतदाताओं ने 2,616 उम्मीदवारों का भाग्य तय किया था.
लगभग सभी एग्जिट पोल ने जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी के गठबंधन एनडीए की बड़ी जीत का अनुमान लगाया है. तेजस्वी यादव ने इन अनुमानों को खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन बड़ी बहुमत से सरकार बनाएगा. एनडीए में जनता दल-यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं.
वहीं, महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) शामिल हैं. दोनों गठबंधनों की ओर से मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, आरजेडी के तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार शामिल हैं







