Latest

बिहार: बीजेपी नेता प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए, 9वीं बार विधानसभा पहुंचे

बिहार: बीजेपी नेता प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए, 9वीं बार विधानसभा पहुंचे

बिहार: बीजेपी नेता प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए, 9वीं बार विधानसभा पहुंचे।बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष के तौर पर बीजेपी के सीनियर लीडर प्रेम कुमार को निर्विरोध चुन लिया गया है. आज यानी कि मंगलवार को सदन में स्पीकर की कुर्सी भी संभाल ली है।

बिहार: बीजेपी नेता प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए, 9वीं बार विधानसभा पहुंचे

प्रेम कुमार के नाम को लेकर विपक्ष का भी समर्थन रहा. हालांकि ये सोमवार को ही तय हो गया था कि प्रेम कुमार ही अध्यक्ष बनेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष की तरफ से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया था।

प्रेम कुमार गया टाउन सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. वे 9वीं बार भी विधानसभा पहुंचे हैं. डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया है. अध्यक्ष चुने जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी बधाई दी हैं।

अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रेम कुमार ने कहा कि अध्यक्ष के रूप में मेरा कर्तव्य होगा कि सदन के संचालन के नियमों का पालन करते हुए सभी सदस्यों के अधिकारों का पालन हो. जरूरी है कि विचारों के विविधता के बीच संवाद को बढ़ाएं. हमें जनता की सेवा का मौका मिला है. मेरे लिए सरकार और विपक्ष दोनों समान रूप से होंगे।

9 बार से लगातार जीत रहे प्रेम कुमार

प्रेम कुमार 3 दशक से भी ज्यादा समय से राजनीति में एक्टिव हैं. गया जिले की टाउन सीट से वे लगातार 9 बार से विधायक हैं. एनडीए सरकार में उन्हें कई बार मंत्री भी बनाया गया है।

पढ़ाई लिखाई की बात की जाए तो प्रेम कुमार एलएलबी और पीएचडी कर चुके हैं. संपत्ति की बात की जाए, तो उनके पास 13 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. इसके अलावा उनके ऊपर 18 आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। बिहार: बीजेपी नेता प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए, 9वीं बार विधानसभा पहुंचे।

बीजेपी के पाले में बड़े पद

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी का कब्जा रहा है. शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. जबकि जेडीयू 85 सीटों के साथ जीतकर आई. यही वजह है कि इस बार सरकार में बीजेपी कहीं ज्यादा पावर में नजर आ रही है. दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा हैं. गृह विभाग भी बीजेपी के कब्जे में है और अब विधानसभा स्पीकर भी बीजेपी का हो गया है. इससे साफ है कि बीजेपी इस बार प्रदेश में अलग भूमिका में है।

Back to top button