
iPhone यूजर को बड़ा झटका iPhone लॉन्च करेगा नया iPhone 16 जानिए इसके फ़ीचर्स नया iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो iPhone 16 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इसकी मदद से आपके लिए फोन खरीदना आसान हो जाएगा। साथ ही इससे नए आईफोन को लेकर डाउट भी क्लियर हो जाएगा। लेकिन पहले ही बता दें कि कंपनी की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। Phone X की तरफ इसका कैमरा देखने में लग रहा है जो बिल्कुल स्ट्रेट लाइन की तरह लगेगा। साथ ही फ्लैश में भी बदलाव करके इसे अलग से रखा जाएगा।
iPhone 16 नए बदलाव
Majin Bu ने बताया कि इसका डिजाइन काफी हद तक iPhone X और iPhone 11 की तरह ही हो सकता है। लेकिन इसके प्रोसेसर में कंपनी काफी बदलाव करने जा रही है। प्रोसेसर को लेकर तो कोई ऐसी खबर सामने नहीं आई है, अभी तक सामने आई जानकारी में यही पता चला है कि ये अपडेटेड वर्जन के साथ ही आएगा।
iPhone 16 प्रोसेसर अपडेट
इसमें कंपनी ने Charging Jack के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। हालांकि प्रोसेसर को जरूर अपडेट किया गया था। इसके बावजूद लोगों को इससे काफी शिकायत थी। अब अगर ऐसा होता है तो iPhone लवर्स के लिए ये एक बड़ी खुशी साबित हो सकती है। तो आप भी इसका इंतजार कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :