katniLatestराष्ट्रीय

कटनी जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: थाना परिसर में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

...

कटनी। जिले के थाना कोतवाली में एक बड़ी घटना घटी, जहां कुछ लोगों ने थाना परिसर में आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग करते हुए अराजकता फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे उग्र हो गए और पुलिस के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करने लगे।

इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की और सभी अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। यह घटना ७ नवंबर २०२४ की रात्रि में घटी।

मामले की जांच और कार्रवाई

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। यह घटना थाना कोतवाली के परिसर में हुई, जो कि पुलिस की सुरक्षा और निगरानी के तहत आता है।

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button