katniLatestमध्यप्रदेश

बड़ी खबर: स्कूल से गोल मार कर गए कटाए घाट नदी नहाने, एक छात्र की मौत

स्कूल से गोल मार कर गए कटाए घाट नदी नहाने, एक छात्र की मौत

कटनी ब्रेकिंग- माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटाए घाट मे आज सुबह स्कूल क़े छ बच्चे स्कूल से बंक मारकर नहाने जा पहुंचे जिसमे घाट मे नहाते समय एक 14 वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गयी घटना की जानकारी लगते ही माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह स्टॉफ सहित मोके पर पहुंचे ओर बताया की डायमंड स्कूल क़े छ बच्चे जो की आरिफ पिता मोह इकबाल खान उम्र 14 वर्ष बरगवा मोह हैसलियन पिता मोह सरीफ उम्र 14 निवासी कोतवाली के सामने अंश गुप्ता पिता जगदीश प्रसाद गुप्ता उम्र 14 वर्ष निवासी भट्टा मोहल्ला मदन मोहन चौबे वार्ड मोहमद पिता मोह रशीद खान उम्र14 पता कोतवाली के सामने शिवकुमार साहू पिता भोला राम साहू उम्र 14 निवासी dr विकाश गुप्ता के पीछे बरगबा हर्षित उर्फ गुरु प्रसाद तिवारी उम्र14 वर्ष जो पानी में डूबा है ये लोग स्कूल से बंक करके यहां घूमने आए थे जिसमे हर्षित तिवारी मौत हो गयी पुलिस द्वारा एन डी आर एफ टीम क़ो बुलाया गया है छात्र की तलाश जारी रही।

मृतक हर्षित तिवारी सहित अन्य 6 छात्र

  • आरिफ पिता मोह इकबाल खान (14 वर्ष)
  •  बरगवा मोह हैसलियन पिता मोह सरीफ (14 वर्ष)
  • अंश गुप्ता पिता जगदीश प्रसाद गुप्ता (14 वर्ष)
  • मदन मोहन चौबे वार्ड मोहमद पिता मोह रशीद खान (14 वर्ष)
  •  शिवकुमार साहू पिता भोला राम साहू (14 वर्ष)
इसे भी पढ़ें-  कटनी पुलिस ने 5 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को सिवनी जिले से किया गिरफ्तार

 

 

 

 

news updating..

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button