Latestमध्यप्रदेश

भोपाल से बड़ी खबर: संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने की आत्महत्या, विभाग में शोक की लहर

भोपाल। राजधानी में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर जितेंद्र धाकड़ (34) ने अपने कोलार रोड स्थित साईंनाथ कॉलोनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मूल रूप से दमोह जिले के रहने वाले धाकड़ वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर भोपाल में पदस्थ थे। घटना के समय उनकी पत्नी, जो छतरपुर जिले के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, घर पर मौजूद नहीं थीं।

सूचना मिलते ही कोलार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, जितेंद्र धाकड़ अपने काम को लेकर काफी गंभीर और जिम्मेदार अधिकारी माने जाते थे। उनकी असामयिक मौत से विभाग में शोक की लहर फैल गई है।

फिलहाल पुलिस परिवारजनों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

Back to top button