बरगवां स्टेशन पर रेलवे की बड़ी सौगात, आठ रेलगाड़ियों का ठहराव शुरू हो गया है। रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए पश्चिम मध्य रेल से गुजरने जाने वाली आठ रेलगाड़ियों को बरगवां स्टेशन पर 27 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक यानी आगामी छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर 02 मिनिट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया हैं। जिसमें अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद, कोलकाता-मदार जंक्शन-कोलकाता, संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी एवं हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के बरगवां स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान ठहराव कि विस्तृत जानकारी निम्न हैं।
1) गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकातार एक्सप्रेस बरगवां में 29 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक आगमन/प्रस्थान रात 20:18/20:20 बजे रहेगा।
2) गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस बरगवां में 01 सितम्बर से 28 फरवरी 2025 तक आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:46/05:48 बजे रहेगा।
3) गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस बरगवां में 30 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:46/05:48 बजे रहेगा।
4) गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस बरगवां में 28 अगस्त से 26 फरवरी 2025 तक आगमन/प्रस्थान रात 20:18/20:20 बजे रहेगा।
5) गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस बरगवां में 31 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:46/05:48 बजे रहेगा।
6) गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस बरगवां में 02 सितम्बर से 01 मार्च 2025 तक आगमन/प्रस्थान रात 20:18/20:20 बजे रहेगा।
7) गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बरगवां में 27 अगस्त से 26 फरवरी 2025 तक आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:46/05:48 बजे रहेगा।
8) गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस बरगवां में 28 अगस्त से 27 फरवरी 2025 तक आगमन/प्रस्थान रात 20:18/20:20 बजे रहेगा।
यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए ट्रेनों के ठहराव की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन वेबसाइट एनटीईएस से प्राप्त कर सकते है।
जनसंपर्क विभाग पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर