FEATUREDLatestराष्ट्रीय

झारखंड चुनाव से पहले बड़ा एक्शन: आयकर विभाग ने CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर मारा छापा

...

झारखंड चुनाव से पहले बड़ा एक्शन: आयकर विभाग ने CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर मारा छापा। झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग का बड़ा एक्शन सामने आया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. इससे पहले भी 14 अक्टूबर को ईडी ने जल जीवन मिशन में हुए घोटाला मामले को लेकर भी एक्शन लिया था।

झारखंड चुनाव से पहले बड़ा एक्शन: आयकर विभाग ने CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर मारा छापा

झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग का बड़ा एक्शन सामने आया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. आयकर विभाग की टीम इस छापेमारी को अंजाम दे रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रांची में 7 जबकि लोहनगरी जमशेदपुर के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है ।

इससे पहले 14 अक्टूबर को , जल जीवन मिशन में हुए घोटाला मामले को लेकर परिवर्तन निदेशालय की टीम ने हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत विभाग के कई इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इसे भी पढ़ें-  गौतम अडानी की सफलता की कहानी: डायमंड ट्रेडिंग से हुई पहली कमाई का अनोखा अनुभव, जानें कैसे बने अरबपति

कौन हैं सुनील श्रीवास्तव?

सुनील श्रीवास्तव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव है, आयकर विभाग की टीम फिलहाल रांची के अशोक नगर स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी कर रही है. इस के साथ ही कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

कब है विधानसभा चुनाव?

झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही दिन का समय बचा है. इसी बीच आयकर विभाग ने यह एक्शन लिया है. झारखंड की 81 सीट पर दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसी के बाद 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।

ED ने भी की थी छापेमारी

इससे पहले झारखंड में ईडी ने रेड की थी. रांची के रातू रोड स्थित इंद्रपुरी में विजय अग्रवाल नामक एक कारोबारी के घर पर छापेमारी की गई थी.वहीं मोरहाबादी इलाके के हरिहर सिंह रोड स्थित एक घर में भी छापेमारी की गई थी. यह छापेमारी जल जीवन मिशन में हुए घोटाले से जुड़ी थी।

ईडी ने रांची में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभाग के इंजीनियर्स के ठिकानों पर रेड की थी।

क्या है जल जीवन मिशन योजना?

जल जीवन मिशन योजना केंद्र सरकार ने साल 2019 में लॉन्च की थी. इस योजना के तहत झारखंड में भी हर घर नल का काम शुरू किया गया था. इस मिशन का मकसद हर घर तक सुरक्षित पानी पहुंचाना था और घरों तक नल पहुंचाना था. इस मिशन के लिए प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार ने भी वित्तीय वर्ष 2022-23 में 34 लाख घरों तक टैप वॉटर से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा था. फरवरी 2024 तक झारखंड में 20 प्रतिशत तक नल लगा दिए गए हैं। झारखंड चुनाव से पहले बड़ा एक्शन: आयकर विभाग ने CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर मारा छापा

इसे भी पढ़ें-  झारखंड: रांची में मिला राजा परीक्षित को काटने वाला 'तक्षक नाग' ऑरनेट फ्लाइंग स्नेक
 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button