Latest

भोपाल का अब तक का सबसे सुरक्षित रिसाव: गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन लीक, एक घंटे में नियंत्रण में

भोपाल का अब तक का सबसे सुरक्षित रिसाव: गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन लीक, एक घंटे में नियंत्रण में

भोपाल का अब तक का सबसे सुरक्षित रिसाव: गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन लीक, एक घंटे में नियंत्रण में। भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर हिंद फार्मा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ. गैस से आसपास के लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. स्थिति को कंट्रोल करने में प्रशासन के लोगों को एक घंटे का समय लगा.

Independence Day 2025: स्कूल में तारीफ पाने वाले 15 अगस्त के सिंपल और सुंदर ड्रॉइंग आइडियाज़

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. इस दौरान फैक्ट्री और आसपास मौजूद लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर बिग्रेड और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने बहुत ही सावधानीपूर्वक गैस लीकेज पर कंट्रोल कर सभी फैक्ट्री में मौजूद लोगों का रेस्क्यू किया.

यह घटना गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद हिंद फार्मा फैक्ट्री में दोपहर 3.30 बजे हुई. जानकारी मिलते ही गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ, नगर निगम फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली कंपनी का अमला मौके पर पहुंच गया. इसके बाद कास्टिक सोडा डालकर गैस को न्यूट्रल किया गया. करीब एक घंटे में स्थिति काबू में आ गई. हालांकि, इस बीच गैस से प्रभावित लोगों की आंखों में आंसू आने लगे और सांस लेने में भी उन्हें परेशानी हुई.

राहत कार्य के दौरान सभी लोग मास्क पहनकर काम करते रहे. एसडीएम के मुताबिक, समय रहते गैस पर काबू पा लिया गया और किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ.

Back to top button