FEATURED

Bhopal Railway Station: ट्रेन में चढ़ते बिगड़ा महिला का संतुलन, जवान ने उसे मौत के मुंह में जाने से बचाया

Bhopal Railway Station: भोपाल । भोपाल स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ रही महिला यात्री सुनिता सिंह का संतुलन बिगड़ गया। वह ट्रेन के नीचे आने ही वाली थी कि प्लेटफार्म पर खड़े पुलिस के एक जवान ने उसे मौत के मुंह से बचा लिया है। घटना शुक्रवार सुबह पौने दस बजे की है। सुनिता पंजाब मेल एक्सप्रेस में चढ़ रही थी। घटना का वीडिया वायरल हुआ है। आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों ने भी घटना की पुष्टि की है सुनिता हरदा से ग्वालियर जा रही थी जिसे गंभीर चोटें नहीं आई थी इसलिए उसी ट्रेन में बैठकर आगे के लिए चली गई।

https://twitter.com/hashtag/MadhyaPradesh?src=hashtag_click
पुलिस मुख्यालय में पदस्थ पुलिस के जवान विनोद कुमार बघेल ने बताया कि वह जरूरी काम से स्टेशन गया हुआ था। तभी पंजाब मेल एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई थी। ट्रेन चली तो एक महिला चढ़ने लगी। देखते ही देखते उसका एक हाथ छूट गया और संतुलन बिगड़ गया। घटना के वायरल वीडियो के अनुसार सुनिता गिरी तो कोच और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। तब तक विनोद कुमार बघेल ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। दूसरे यात्री भी मदद करने दौड़े और उसे बाहर निकाल निकाला गया। इसी बीच ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने जंजीर खींच दी और ट्रेन को रोक दिया। इस तरह सुनिता की जान बच गई। बता दें कि इस तरह की 95 फीसद घटनाओं में संबंधित यात्रियों की मौतें हुई हैं। पुलिस के जवान के इस साहसिक कार्य की उस समय मौजूद अन्‍य यात्रियों ने दिल से सराहना की है।

Back to top button