Bhartiya Rail देगी पूर्वजों को श्रद्धांजलि: पिंड दान के लिए इटारसी से गया के बीच रवाना किये जायेंगे विशेष कोच, IRCTC के पैकेज में मिल रही कई सुविधाएं ।मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा श्राद्ध पक्ष में गया के लिए विशेष कोच का संचालन किया जा रहा है। जो दिनांक 07.10.2023 को इटारसी से गया पिंड दान यात्रा के लिए रवाना होगी। 03 रातें/04 दिनों की इस यात्रा में गया में पिंड दान अनुष्ठान एवं बोध गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।
इसके लिए यात्रियों को महज रु. 7,650/- प्रति व्यक्ति (डबल आक्युपेन्सी) का खर्च उठाना होगा।
पैकेज में शामिल है निम्न सुविधाएँ :-
ट्रेन यात्रा इटारसी – गया – इटारसी स्लीपर चार्टर कोच से।
होटल में रात्रि विश्राम (3 स्टार होटल), सिंगल, ट्विन और ट्रिपल पर गया/बोधगया में। (शेयरिंग के आधार पर)
- ब्रेकफास्ट + लंच + डिनर – यात्रा खर्च में समाहित है।
- एसी बस/कोच द्वारा सभी स्थानान्तरण और पर्यटन स्थलों का भ्रमण।
- उपरोक्त सेवाओं के लिए टोल, पार्किंग और सभी लागू कर।
- इस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है, इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है
भोपाल- 8287931656, 9321901832.
जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 8287931656.
इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर