भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा का कल कटनी प्रवास: विकास कार्यों का लोकार्पण, दशहरा चल समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा का कल कटनी प्रवास: विकास कार्यों का लोकार्पण, दशहरा चल समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

कटनी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो कटनी लोकसभा सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को कटनी प्रवास पर रहेंगे।
इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और जनसेवा तथा ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह के कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन सोनी ने श्री शर्मा के प्रवास की विस्तृत जानकारी देते बताया कि
दोपहर 2:30 बजे: श्री शर्मा अपने कटनी प्रवास की शुरुआत आगमन एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम से करेंगे।
यह कार्यक्रम नगर निगम ऑडिटोरियम, बस स्टैंड में आयोजित होगा, जहाँ वे दिव्यांग भाइयों और बहनों को आवश्यक उपकरण भेंट कर उनके जीवन को सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
दोपहर 3:30 बजे श्री शर्मा शास. निषाद विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। यह नया भवन वेंकट वार्ड में स्थित है और शिक्षा के क्षेत्र में कटनी के विकास को गति प्रदान करेगा।
सायं 5:00 बजे श्री शर्मा “नमो वन” में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे और साथ ही नमो वन परिक्षेत्र, झिंझरी का भ्रमण करेंगे। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
सायं 7:00 श्री वीडी शर्मा ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह में सहभागिता करेंगे, जो कटनी की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है। रात्रि 10:00 बजे अपने व्यस्त दिन का समापन श्री शर्मा श्री बजरंग उत्सव समिति द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन एवं रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होकर करेंगे।
यह कार्यक्रम चौपाटी परिसर, जिला चिकित्सालय के समीप आयोजित होगा, जहाँ वे जनता के साथ इस पारंपरिक उत्सव का आनंद लेंगे। श्री टण्डन ने कहा कि सांसद जी का यह प्रवास कटनी जिले के विकास और जनसेवा के प्रति भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।