Latest

सायना में कराते बैल्ट ग्रेडिंग टेस्ट सम्पन्न

कराटे से बढ़ता है हमारा आत्मविश्वास - डाॅ शर्मा

...

कटनी। ऑल इंडिया कराते फैडरेशन एवं मध्यप्रदेश कराटे संघ के बैनर तले सायना इंटरनेशनल स्कूल, कटनी में विगत दिवस कराते बैल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कटनी जनपद के विभिन्न स्कूलों व काॅलेजों के 124 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में सिहान जयदेव शर्मा विश्व सम्मानित राष्ट्रीय कराटे के मुख्य कोच, कटनी जिले के खेल अधिकारी श्री विजय भार, जिला कराते संघ के अध्यक्ष श्री मनोज जैन एवं अमित सिंघई विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सायना के प्राचार्य डाॅ आदित्य कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर अन्य विद्यालयों के शिक्षक व प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे। स्थानीय प्रशिक्षक श्री प्रताप निषाद ने कार्यक्रम के संयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई। सायना के प्राचार्य डाॅ शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कराटे सीखकर हम अपने शरीर को सक्रिय रखते हुए,नेतृत्व क्षमता व आत्मविश्वास को बढ़ा कर आत्मरक्षा के गुण सीखते हैं। साथ ही मानसिक व शारीरिक रूप से भी हमें बल मिलता है। इसलिए सायना छात्रावास की सभी छात्राएँ नियमित कराटे का अभ्यास करती है।

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button