
Bees rupaye: आरबीआई ने किया बड़ा ऐलान, जल्द आएंगे 20 रुपये के नए नोट। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपये के नए नोट को जारी करेगा. बैंक की ओर से शनिवार को इसके बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा पुरानी नोटों के चलन पर किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं लगाई जाएगी
Bees rupaye: आरबीआई ने किया बड़ा ऐलान, जल्द आएंगे 20 रुपये के नए नोट
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपये के नए नोट को जारी करेगा. बैंक की ओर से शनिवार को इसके बारे में जानकारी दी गई. जिसमें कहा गया कि नए नोट पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. इन नोटों का डिजाइन हर तरह से महात्मा गांधी न्यू सीरीज के 20 रुपये के नोटों जैसा ही होगा.
इसके साथ ही आरबीआई की ओर से कहा गया कि 20 रुपये के नए नोट के जारी के होने के बाद पुराने नोट चलन में बने रहेंगे. इसका मतलब है कि जो नोट पहले से चलते आए हैं. उनको बंद नहीं किया जाएगा. बल्कि नए नोटों को उन्हीं में शामिल कर दिया जाएगा. पुरानी नोटों के चलन पर किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं लगाई जाएगी.
नए नोट का कैसा होगा डिजाइन
नए नोट की डिजाइन अभी के नोट से थोड़ा अलग हो सकती है, इसमें आपको कुछ नए फीचर्स और रंग देखने को मिल सकते हैं. नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर पहले से ज्यादा साफ दिखाई देगी इसमें वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड और नंबर पैटर्न को और मजबूत किया जाएगा.
क्यों आ रहे हैं नए नोट
भारतीय रिजर्व बैंक का मकसद होता है कि करेंसी सेफ रहे और किसी के साथ फ्रॉड जैसी कोई घटना न हो. साथ, नकली नोटों से बचा जाए. इसी लिए आरबीआई समय-समय पर नए नोट जारी करता है और इसके साथ ही नए गर्वनर के बनने के बाद भी उनकी साइन के साथ नोट जारी किए जाते हैं.
क्या पुराने नोट बदलवाने होंगे?
पुराने नोटों को बदलवाने की जरूरत नहीं होगी. न ही उनको बैंकों में जमा करवाना होगा. जब नए नोट जारी होंगे तब आप नए और पुराने दोनों नोटों का इस्तेमाल कर सकेंगे. नए नोट आप तक बैंकों और एटीम के जरिए पहुंच जाएंगे. कुल मिलाकर आरबीआई की ओर से 20 रुपये के नए नोट जारी करने के बाद न तो पुराने 20 रुपये के नोट बंद होंगे और न ही उनकों कहीं पर जमा कराने की जरूरत होगी.