Latest

माई नदी से रपटा तक सौंदरीकरण: महापौर प्रीति सूरी ने किया स्थल निरीक्षण

माई नदी से रपटा तक सौंदरीकरण: महापौर प्रीति सूरी ने किया स्थल निरीक्षण

...

कटनी। माई नदी से सौंदरीकरण: महापौर प्रीति सूरी ने  स्थल निरीक्षण किया ।कटनी शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए कटनी महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी लगातार प्रयासरत है दिनांक 26 फरवरी को उनके द्वारा समाज सेवी प्रवीण पप्पू बजाज के साथ माई नदी से रपटा तक सौन्दर्यीकरण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत माई नदी घाट,रपटा घाट के डिवाइडर, सौन्दर्यीकरण, विद्युत पोल,लाइट आदि का प्रस्ताव तैयार करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस दौरान सहायक यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन,अभिषेक अरजरिया,दिवाकर तिवारी एवं अन्य की उपस्थिति रहीं।

 

इसे भी पढ़ें-  बजट 2025-26: देशवासियों को मिलेंगे कई तोहफे, जानें क्या है नई योजनाएं

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button