yashbharat

Be Alert : हो जाओ सावधान आपके नाम पर चल रहे है फेक सिम : यहाँ चेक करे और तत्काल करे ब्लॉक

Be Alert : हो जाओ सावधान आपके नाम पर चल रहे है फेक सिम : यहाँ चेक करे और तत्काल करे ब्लॉक कई बार आप सिम कार्ड खरीदते समय अपने आधार कार्ड का उपयोग करके सिम निकलते हैं और किसी समस्या के कारण सिम निकालने में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ऐसे मामले में वह सिम कार्ड अनाधिकृत रूप से किसी गलत कार्य में इस्तेमाल करते हैं।

यदि आप भी अनादिकृत उपयोग से चला रहे सिम कार्ड की पुष्टि करना चाहते हैं या हो सकता है इससे कई बार आप गलत झंझटों में फस जाए इसे पहले आप इन झंझटों का समाधान करके इन चीजों से बच सकते हैं आज हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं जिसे आप फॉलो करके अपनी सिम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

25000 की पहली किस्त हुई जारी Ladli Behna Awas Yojana की ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

Be Alert : हो जाओ सावधान आपके नाम पर चल रहे है फेक सिम : यहाँ चेक करे और तत्काल करे ब्लॉक

  1. सबसे पहले किसी भी स्मार्ट डिवाइस को लेकर अपने नंबर को चेक करें और बंद करने के लिए तैयार हो साथ ही जिसमें मोबाइल लैपटॉप अन्य टैबलेट शामिल हो।
  2. सबसे पहले आपको गूगल ब्राउज़र पर जाना है और सच बार में लिखना है tafcop
  3. अब आपके सामने इसकी आधिकारिक वेबसाइट सामने आ जाएगी जिस पर आप को क्लिक करना है।
  4. अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर कैप्चा कोड और ओटीपी डालने के बाद आगे बढ़ाने वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  5. यहां पर आपको आधार कार्ड लिंक किए गए मोबाइल नंबर की पुष्टि करना है।
  6. अब आपके सामने वैलिड कैप्चा कोड भरने का विकल्प आ जाएगा।
  7. इसके पश्चात आपके सामने आधार कार्ड से लिंक किए गए सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट आ जाएगी।
  8. आप लिस्ट के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आपका नंबर कौन सा है अन्यथा कौन सा नहीं यदि आपके पास बिना सिम कार्ड की मान्य नंबर है तो आप उसे बंद करवा सकते है।
  9. आप रिपोर्ट की विकल्प पर क्लिक करते हैं तो यह 24 घंटे में आपके उसे नंबर को बंद करवा देगा।
  10. इस तरह से आप किसी फ्रॉड अथवा सिम कार्ड की जांच करके किसी भी अनादिकृत रूप से प्रयोग अथवा गलत कार्य से बच सकते हैं।

DSLR का बैंड बजाने आ गया Vivo का धांसू Smartphone तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स भी

Back to top button