katniमध्यप्रदेश

कटनी में व्यापारी सम्मेलन एवं स्वदेशी संकल्प अभियान में शामिल होंगे कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया

कटनी में व्यापारी सम्मेलन एवं स्वदेशी संकल्प अभियान में शामिल होंगे कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिय

मंगलवार को सत्कार होटल में सुबह 11,30 बजे आयोजन

कटनी। होटल सत्कार में 7 अक्टूबर को व्यापारी सम्मेलन एवं स्वदेशी संकल्प अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता उपस्थित रहेंगे। व्यापारिक संगठन कैट के प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता बाबा एवं जिला अध्यक्ष बालमुकुंद गुप्ता ने बताया कि 7 अक्टूबर, दिन मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे होटल सत्कार, पन्ना तिराहा में उक्त आयोजन होगा इस कार्यक्रम में व्यापारियों की समस्याओं का चिंतन एवं निराकरण करना और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु स्वदेशी संकल्प अभियान के साथ कार्य करना है। इस आयोजन में व्यापारियों की उपस्थिति व्यापारी एकता को मजबूती और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेगी। आशीष गुप्ता “बाबा” प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी और बालमुकुंद गुप्ता जिलाध्यक्ष ने सभी सम्माननीय व्यापारी बंधुओं से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन को सुनने का अनुरोध किया है।

Back to top button