Latest

मूलभूत सुविधाएं जनता को आसानी से मिले यह मेरी पहली प्राथमिकता-तपस्या परिहार, नवागत नगर निगम आयुक्त की पहली पत्रकारवार्ता

कटनी(YASHBHARAT.COM)। नगर निगम आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी तपस्या परिहार ने आज अपनी पहली पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं समय पर व सही मिले तथा नगर निगम द्धारा संचालित योतनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो ये उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे और उनके क्रियान्वयन में कटनी उत्कृष्ट प्रदर्शन करे। उन्होंने इस काम में सभी विभागों और कर्मचारियों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग व बाजारों में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की योजना भी तैयार कराई जाएगी ताकि लोगों को लगने वाले जाम से निजात दिलाई जा सके। अवैध निर्माणों को लेकर सुश्री परिहार ने कहा कि दरोगा व वार्डों के कर्मचारियों की टीम निर्माणों पर नजर रखने की योजना पूर्व में बनी है और उसी को लागू करेंगे। नगर निगम की पहली महिला निगमायुक्त का मानना है कि शहर के समग्र विकास के लिए ठोस योजना और आपसी तालमेल अनिवार्य है। उनकी योजनाओं में स्वच्छता, जल प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं में सुधार को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे सभी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शहर को एक बेहतर और स्वच्छ जगह बनाने के लिए काम करेंगे।

 

Back to top button