katniमध्यप्रदेश

बरही पुलिस द्वारा 5000 के इनामी बदमाश चोरी के आरोपी को चोरी गए मसरूका सहित किया गिरफ्तार

बरही पुलिस द्वारा 5000 के इनामी बदमाश चोरी के आरोपी को चोरी गए मसरूका सहित किया गिरफ्ता

कटनी- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जो कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डा. संतोष डेहरिया अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महोदय शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व मे बरही टीम के द्वारा ग्राम पथरहटा में हुई चोरी का खुलासा कर चोर एवं चोरी गया मशरुका बरामद किया जाकर भेजा जेल प्रार्थी सुशीला विश्वकर्मा पत्नी राधे लाल विश्वकर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम पथरहटा ने थाना आकर बताया कि दिनांक 24/07/2025 को मैं सुबह 10:00 बजे ताला बंद करके रोपा लगाने अपने खेत चली गई थी जो करीबन 12 बजे घर वापस आई एवं दरवाजा खोलकर देखी तो कमरे के अंदर निलेश यादव घुसा था जो मुझे देखकर घर के पीछे से कूद कर भाग गया मैंने घर के अंदर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था तथा पेटी के अंदर रखा एक जोड़ी चांदी की इस्तेमाली पायल दो जोड़ी बिछिया चांदी की इस्तेमाली तथा ₹10000 नगद रखे थे जो नहीं मिला कुल कीमती 17000 / रुपए की चोरी कर भाग गया है रिपोर्ट पर थाना बरही में अपराध क्रमांक 421/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर टीम गठित कर आरोपी नीलेश यादव पिता आनंद राम यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम पथरहटा थाना बरही की तलाश पतारसी के दोरान आरोपी की धर पकड़ के लिए जब भी टीम के द्वारा इसके घर या संभावित स्थानों पर दबिश दी गई तब तब आरोपी के परिवार की महिलाओं के द्वारा कार्यवाही में बाधा उत्पन्न कर आरोपी को पुलिस ने पकड़े इस हेतु अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया गया दोरान पतारसी मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर पर दबिश दी गई जो कि आरोपी नीलेश पिता आनंद राम यादव निवासी पथरेहटा को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार के दौरान पुनः आरोपी की घर की महिलाओं के द्वारा गिरफ्तारी का विरोध किया जाकर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया पुलिस के द्वारा हिम्मत अमली से आरोपी को ग्राम पथरेहटा से थाने लाया गया आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके द्वारा विवेचना में सहयोग ना कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया जिस कारण से आरोपी को मां न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया और हिकमत अमली से पूछताछ पर आरोपी के द्वारा चोरी गया मसरूका बरामद कराया गया बाद कार्यवाही आरोपी नीलेश यादव को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना बरही अपराध क्रमांक 213/21 धारा 294,506 ता हि एवं अपराध क्रमांक 775/21 376,307,294,323,506, ता हि 3/4 पास्को एक्ट जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है ।

विशेष भूमिका – सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव, उनि शैलेंद्र सिंग सेंगर, स उ नि दिनेश प्रसाद गौतम,प्र.आर. 334 अतुल तिवारी, आर विवेक यादव की मुख्य भूमिका रही ।

Back to top button