FEATUREDLatestराष्ट्रीय

bank holidays 14 से 20 जुलाई के बीच आप बैंक जाना चाहते हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़

bank holidays 14 से 20 जुलाई के बीच आप बैंक जाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ लें। इससे आपके समय की बर्बादी से बच जाएगी।

तारीखदिनकारण
13 जुलाईरविवाररविवार को सभी राज्यों में बैंक बंद रहती हैं।
14 जुलाईसोमवारमेघालय के शिलॉन्ग में ‘बेह देइनखलम’ त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बैंक बंद रहेंगी। यह जैंटिया जनजाति का पारंपरिक पर्व है।
16 जुलाईबुधवारउत्तराखंड के देहरादून व हिमाचल के कुछ इलाकों में ‘हरेला’ पर्व के कारण बैंक बंद रहेंगी।
17 जुलाईगुरुवारमेघालय में ‘यू तिरोत सिंह’ की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगी।
19 जुलाईशनिवारत्रिपुरा के अगरतला में ‘केर पूजा’ के कारण बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
20 जुलाईरविवारहर रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहती हैं।
26 जुलाईशनिवारहर चौथे शनिवार को देशभर में बैंक बंद रहती है।
27 जुलाईरविवारसभी राज्यों में रविवार को बैंक का कामकाज बंद रहता है।

देश के हर राज्य में वहां की मान्यताओं के अनुसार छुट्टी घोषित की जाती है। इस हफ्ते कई राज्यों में स्थानीय त्योहारों व आयोजनों के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Holiday list 2025) और राज्य सरकारों ने बैंकों को बंद करने का फैसला किया है।

Back to top button