
Bank FD Rate Hike: 4 बैंकों ने एफडी के ब्याज में किया इजाफा, आरबीआई रेपो को लेकर शशिकांत दास ने निर्णय लिया है। पिछले दिनों हुई एमपीसी मीटिंग में रेपो रेट को पुराने स्तर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया गया था. केंद्रीय बैंक के इस निर्णय के बाद कुछ बैंकों ने एफडी की ब्याज दर में इजाफा कर दिया है. बैंकों के हालिया कदम को देखकर यह लग रहा है कि एफडी की ब्याज दर में इजाफे का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. आने वाले समय में दूसरे बैंक भी एफडी रेट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन बैंकों के बारे में जिन्होंने एफडी पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दिया.
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने 1 दिसंबर, 2023 से ग्राहकों और आम जनता के लिए एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर को बढ़ा दिया है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा और 10 करोड़ से कम की जमा पर लागू है. बैंक ऑफ इंडिया ने छोटी अवधि के लिए अपनी सावधि जमा दर में भी इजाफा किया है. 46 दिन से 90 दिन के लिए ब्याज दर 5.25%, 91 दिन से 179 दिन के लिए 6.00%, 180 दिन से 210 दिन के लिए एफडी पर ब्याज दर 6.25%, 211 दिन से ज्यादा और एक साल से कम पर 6.50% की दर से ब्याज मिल रहा है. इसी तरह एक साल के टेन्योर के लिए ब्याज दर 7.25% सालाना है.
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से तीन से पांच साल के टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई गई है. नए बदलाव के बाद कोटक बैंक 7 दिन से 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर नॉर्मल कस्टमर को 2.75% से 7.25% की दर से ब्याज दे रहा है. इन जमाओं पर सीनियर सिटीजन के लिए 3.35% से 7.80% की ब्याज दर दी जा रही है. बैंक की तरफ से यह बदलाव 11 दिसंबर 2023 से लागू कर दिया गया है.