Latest

Aanganbadi: कटनी के आंगनवाड़ी केन्द्रों में बाल सभा का आयोजन किया

Aanganbadi: कटनी के आंगनवाड़ी केन्द्रों में बाल सभा का आयोजन किया। बाल अनुकूल पंचायत निर्मित करने हेतु  सोमवार 7 अप्रैल  को विश्व स्वास्थ्य दिवस की विशेष थीम स्वस्थ शुरूआत, आशाजनक भविष्य जिसके माध्यम से  जिले की सभी 407 ग्राम पंचायतों एवं 1713 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बाल सभा का आयोजन किया गया।

कटनी जिले की 407 ग्राम पंचायतों एवं 1713 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बाल सभा का आयोजन: ग्राम पंचायतों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के अधिकारों पर चर्चा का नया मंच

इस कार्यक्रम के तारतम्य में जिला नोडल अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री नयन सिंह, के निर्देशन में सोमवार को  बच्चों को पोषण आहार खान-पान से संबंधित जानकारी दी गई ।साथ ही बच्चों के मानसिक स्वास्थ्यसंतुलन अच्छा रखने हेतु जानकारी दी गई।

बाल सभा के उद्देश्य बाल सभा यह एक बच्चों के लिए शुरू की गई पहल है जिसका उद्देश्य 4 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों में मूल्यों को संचारित करना, उनमे अच्छे आचरण को प्रेरित करना और अनुशासन को बढ़ावा देना है।

बाल सभा का क्या-क्या होता है  इसमें निबंध, आशु भाषण, प्रश्नोत्तरी, नृत्य संगीत से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके तहत भारतीय इतिहास, शिक्षा, संस्कार, नैतिक एवं मूल्य शिक्षा, गौरवमयी नारियां, महान विभूतियां एवं ग्रंथ, पर्व, संस्कृत साहित्य तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगीं। एवं समय समय पर बाल सभा का आयोजन करके बच्चों तरह तरह की गतिविधियों से अवगत कराने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा की। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बच्चों को बताया गया कि कैसे खान-पान रखना चाहिए। बालसभा बच्चों के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बालसभा विद्यार्थियों के शारीरिक, नैतिक, चारित्रिक विकास के लिए उपयोगी है। बालसभा में जब विद्यार्थी एक सभा के लिये जमा होते हैं, तो वे इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने विचार एक-दूसरे के प्रति साझा कर सकते हैं। ऐसे ही बच्चों से सम्बंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई एवं बच्चों को बताया गया।

Back to top button