Breaking
7 Nov 2024, Thu

बाकल पुलिस ने “मोटर सायकल चोरों के कब्जे से 07 बाइक जप्त किया

IMG 20240721 WA0023
...

कटनी। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के दिशा निर्देशन में अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिशा निर्देश दिए जाते रहे है।

काम्बिंग गश्त के दौरान थाना प्रभारी अनिल यादव के नेतृत्व मे गश्त दौरान थाना बाकल अन्तर्गत ग्राम खुर्शी मोड़ मे दो लड़के बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल लेकर पटोरी, मझगवां तरफ से आते हुए मिले।

जिन्हे रोककर नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम मनीष लोधी पिता रामलाल लोधी उम्र 20 साल निवासी गुरजीकला थाना रीठी एवं दूसरे लड़के ने अपना नाम मंजू बर्मन पिता काजू बर्मन उम्र 19 साल निवासी ग्राम पाकर थाना बाकल का होना बताया। जिनसे मोटर सायकल मे नंबर प्लेट न होने व मोटर सायकल के दस्तावेजो के संबंध मे पूछताछ की गई। जिनके द्वारा कोई संतोष जनक जबाब न देने पर व दोनो लड़को का आचरण संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनो मोटर सायकलो के इंजन नंबर से एम.पी. आर.टी.ओ की साईट पर चेक कर मोटर सायकलो का रंजिस्ट्रेशन नंबर निकाला गया और V.D.P पोर्टल पर चैक करने पर मोटर सायकल चोरी होने की जानकारी मिली। फिर तत्थो के साथ पूछताछ करने पर मनीष लोधी व मंजू बर्मन ने मोटर सायकले चोरी का होना बताया। जिनसे दोनो मोटर सायकले जप्त कर विस्तृत पूछताछ की गई। जिन्होने बताया कि दोनो साथ मिलकर चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दिया है। जिसके अन्तर्गत दोनो ने साथ मिलकर रीठी क्षेत्र से 03 मोटर सायकले, कटनी से 02 मोटर सायकले और सिहोरा तथा जबलपुर से 01-01 मोटर सायकले कुल 07 मोटर सायकले चोरी करना स्वीकार किये। जिन्होने इन दोनो मोटर सायकलो के अलावा 05 अन्य मोटर सायकले ग्राम छुरिया मे छुपाकर रखना और सभी मोटर सायकलो को आज रात को बेचने की फिराक मे होना बताये। जिसके बाद मंजू बर्मन एवं मनीष लोधी की निशादेही पर पुलिस ने ग्राम छुरिया से 05 अन्य मोटर सायकले बरामद की गई। इस प्रकार दोनो आरोपियो से कुल 07 नग मोटर सायकले कुल कीमती 04 लाख रूपये की जप्त की गई है। दोनो आरोपियो से पूछताछ जारी है।

इसे भी पढ़ें-  Singham Again सिंघम अगेन: उम्मीदों पर फुस्स, फिल्म की समीक्षा

जप्त मशरूका (1) कुल 07 नग मोटर सायकल, कीमती 04 लाख रूपये.

आरोपी- 01. मनीष लोधी पिता रामलाल लोधी उम्र 20 साल निवासी गुरजीकला थाना रीठी 02. मंजू बर्मन पिता काजू बर्मन उम्र 19 साल निवासी ग्राम पाकर थाना बाकल

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उप.निरी. अनिल यादव, सउनि बीएम चौधरी, प्रआर

167 शिवसिंह, प्रआर 497 अवधेश मिश्रा, प्रआर 316 नकुल पटेल, प्रआर 208 जोगेन्द्र तिवारी, आर. 345 सूरलाल उईके, आर. 279 राजभान पटेल, आर. 727 अजय कलमे, आर. 290 अंकित कन्नोजिया, आर. 719 बुद्ध कुमार, आर. 528 इन्द्रभान मर्सकोले सराहनीय भूमिका रही।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम