katniमध्यप्रदेश

बाकल पुलिस ने लगवाई उठक बैठक शराब ना पीने की दिलाई शपथ

बाकल पुलिस ने लगवाई उठक बैठक शराब ना पीने की दिलाई शप

कटनी-बाकल पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से) के के आदेश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सलीमानाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में थाना बाकल पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं क्षेत्र को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान विशेष अभियान अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए जाने पर असामाजिक तत्व आरोपीगण , रमेश काछी पिता रामदास काछी उम्र 45 साल निवासी ग्राम मवई (देवरी) थाना स्लीमनाबाद , किशोरी काछी पिता सोनेलाल काछी उम्र 53 साल निवासी ग्राम मवई (देवरी) थाना स्लीमनाबाद , राजकुमार काछी पिता सतैया काछी उम्र 35 साल निवासी मवई (देवरी) थाना स्लीमनाबाद 04 कृष्ण कुमार पिता रामलाल लोधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बसेहड़ी थान बाकल के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं
वाहन चालकों की सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से थाना स्तर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 02 शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चालान किये गये तथा सड़क हादसों की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई आगे भी सतत जारी रहेगी।

क्षेत्रवासियों से अपील

थाना बाकल पुलिस का उद्देश्य है कि समस्त क्षेत्रवासियों को भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जाए। आमजन से अनुरोध है कि वे कानून का पालन करें, किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि अथवा शराब पीकर वाहन चलाने की घटना की जानकारी तत्काल निकटतम पुलिस थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर (112) पर दें। नागरिकों का सहयोग कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है। थाना बाकल पुलिस नागरिकों से निरंतर संवाद एवं सहयोग बनाए रखने हेतु कटिबद्ध है। क्षेत्र में सौहार्द, सुरक्षा, एवं विश्वास बहाली के लिए प्रतिबद्ध प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

इस दौरान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल, उपनिरीक्षक BL ठाकुर, asi बीएम चौधरी, प्रधान आरक्षक 497 अवधेश मिश्रा, आरक्षक कमलकांत यादव, आरक्षक अंकित कनौजिया ,राजभान , बुद्धू ग्राम रक्षा समिति के सुधीर बर्मन व सीताराम पटेल की विशेष भूमिका रही है।

Back to top button