Tvs Raider को घाट घाट का पानी पिलाने Bajaj की फाड़ू बाइक 70Kmpl माइलेज के साथ
Tvs Raider को घाट घाट का पानी पिलाने Bajaj की फाड़ू बाइक 70Kmpl माइलेज के साथभारतीय बाजार में 125 सेगमेंट का बहुत सारी कंपनी की बाइक उपलब्ध है जिसमें तगरा तगरा फीचर दिया जा रहा है वही देखा जाए तो अभी होंडा एसपी 125 का बोलबाला है। लेकिन मार्केट Bajaj की CT 125X लांच होने के साथ है भारतीय बाजार का माहौल गर्म कर दिया। इस गाड़ी में आपको लेटेस्ट न्यू फीचर दिया गया है जिसके साथ ही धाकड़ लुक भारतीय युवाओं को दिल पर राज करने वाली है।
Bajaj CT 125X माइलेज और इंजन
माइलेज की बात करें तो यह बाइक 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी। बजाज CT 125X के इंजन के बारे में बताएं तो बजाज CT 125X बाइक में 124.4 cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 10.9 PS की मैक्सिमम पावर और 11 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़े : Nexon और Punch बत्ती बुझाने आ गयी Volvo EX 90 electric कार 645km की रेंज के साथ
Bajaj CT 125X कीमत
बजाज CT 125X की कीमत काफी कम है। इसकी शुरुआती कीमत 77,216 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। बाजार में बजाज CT 125X बाइक की प्रतिस्पर्धा में होंडा SP125, हीरो ग्लैमर, हीरो सुपर स्प्लेंडर शामिल हैं।
यह भी पढ़े : Bajaj ने पावरफुल इंजन के साथ Bajaj NS 250 लॉन्च की किलर लुक से लोगो के उड़े होश
Bajaj CT 125X फ़ीचर्स
Bajaj CT 125X गाड़ी देखने में काफी स्पोर्ट्स बाइक की तरह फुल होगी वही देखा जाए तो इसका लुक थोड़ा बहुत केटीएम की तरह भी देखने में लगती है तो इस बाइक में मिलने वाली फीचर है जिसमे हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वो भी USB चार्जर पोर्ट के साथ, माइलेज इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर, V-शेप्ड एलईडी DRL यूनिट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।