Automobile

भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है 70kmpl माइलेज वाली Bajaj CT 110 X बाइक

भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है 70kmpl माइलेज वाली Bajaj CT 110 X बाइक। हाल ही में भारतीय मार्केट में अपनी न्यू Bajaj CT 110 X bike को launch किया है। जो अपने जबरदस्त माइलेज और किफायती रेंज के चलते ग्राहकों का ध्यान खींच रही है। अब ये bike को Yamaha जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के इरादे से launch करेगी।

Bajaj CT 110 X फिचर्स

Bajaj CT 110 X बाइक के आकर्षक फीचर्स की अगर बात करे तो आपको ये bike में  सबसे पहले इसकी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डबल शॉक एब्जॉर्बर की बात करे तो ये  उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी जबरदस्त परफोर्मेंस देगी।साथ ही ड्रम ब्रेक की सुविधा इसे और भी सेफ बनाती है। जिसके डिजाइन में राउंड हेडलाइट और क्रोम फिनिश का उपयोग किया जायेगा।

स्टाइलिश फीचर्स के साथ मार्केट में मचायेगी तहलका Royal Enfield Classic 350 बाइक

Bajaj CT 110 X इंजन और परफॉर्मेंस

Bajaj CT 110 X बाइक के इंजन की अगर बात करे तो आपको ये bike में 115.45cc का बेस्ट इंजन भी दिया जायेगा। जो 8.6 PS की अधिकतम पावर और 8.85 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा। ये इंजन 7000 rpm पर बेस्ट परफॉर्मेंस भी देगा। अब ये बाइक का फ्यूल टैंक 11 लीटर की पॉवर के साथ आता जो 70 kmpl का माइलेज देने में भी सफल होगा।

इसे भी पढ़ें-  77kmpl माइलेज के साथ इस नवरात्री घर लाये सॉलिड लुक वाली Bajaj Pulsar NS 200 बाइक

Bullet को नानी याद दिलाने आ गयी 75Kmpl माइलेज वाली Yamaha RX 100 बाइक

Bajaj CT 110 X कीमत

Bajaj CT 110 X बाइक के रेंज की अगर बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 1 लाख बताई जा रही। भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है 70kmpl माइलेज वाली Bajaj CT 110 X बाइक

Related Articles

Back to top button